आमजन को भी होती है भारी परेशानी
मनमाना पार्किंग शुल्क करते हैं वहन
सुजानगढ़, [सुभाष प्रजापत ] देश भर में प्रसिद्ध सालासर बालाजी कस्बे में अवैध निजी पार्किंग का काम धड़ल्ले से चल रहा है। पचास से भी ज्यादा पार्किंग स्थल साल भर में करोड़ों का व्यापार करते हैं। चौंकाने वाली बात ये है कि मन्दिर से मात्र पचास मीटर की दूरी पर कई प्राइवेट पार्किंग संचालित हो रही है। सालासर कस्बा पहले से ही भारी अतिक्रमण की चपेट में है। ऐसे में ये पार्किंग स्थल यहां आने वाले श्रद्धालुओं की परेशानी को और बढ़ा रहे हैं। यही नहीं, मेले और भीड़ भाड़ वाले दिनों में ये मनमाना पार्किंग चार्ज भी वसूल करते हैं। प्रशासन और पंचायत का कहना है कि इनमें से किसी ने भी कभी पार्किंग को लेकर कोई स्वीकृति नहीं ली है। मामले को लेकर तहसीलदार सुभाष चन्द स्वामी ने कहा कि आवासीय परिसरों में चल रही निजी पार्किंगों को स्थानीय पंचायत और ग्राम विकास अधिकारी से चिन्हित करवाकर जिनके पास पट्टा नहीं है इन पर कार्रवाई की जाएगी, अवैध पार्किंग को सीज करवाया जाएगा।