झुंझुनूताजा खबरपरेशानी

कभी निरीक्षण में इधर भी नजर ए इनायत कर लिया करो साहब !

झुंझुनू बीडीके अस्पताल के बदहाल हालात

झुंझुनू, झुंझुनू जिला मुख्यालय पर स्थित बीडीके हॉस्पिटल जिले का सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल है लेकिन छोटे छोटे मामलो में भी कई बार यहां पर बड़ी लापरवाही देखने को मिलती है। आपको बता दें कि अस्पताल के पीछे स्थित मोर्चरी के पास पड़े हुए कचरा पात्र कचरे से बुरी तरह से अटे पड़े रहते हैं और ओवर कैपेसिटी होने के चलते उनके आसपास भी कचरे के ढेर लगे हुए देखे जाते हैं। यह जो कचरा सामान्य कचरा नहीं है बल्कि इसके अंदर पट्टिया, इंजेक्शन व अन्य संक्रमित पदार्थ भी शामिल रहते हैं और इसी के पास में एक अस्पताल का पीछे का गेट भी है जिससे भी बड़ी संख्या में लोगों का आवागमन होता है और मोर्चरी में कई बार डेड बॉडी आती है। जिम मर्डर या हादसे से जुड़े मामले हो तो बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ भी वहां पर इकट्ठी होती है। शासन और प्रशासन के लोग भी कई बार वहां पर पहुंचते हैं लेकिन यह संक्रमित कचरा सभी की आंखों के सामने पड़ा रहता है। कई दिनों तक कचरा पात्र बांट जोहते रहते हैं कि कोई आए और हमें खाली करके कुछ राहत प्रदान करें। जिस तरह का संक्रमित कचरा वार्डो से लाकर यहां पर डाला जाता है उसके निस्तारण के लिए प्रतिदिन की व्यवस्था होनी चाहिए लेकिन यहां पर तो लगता है हफ्ते ही गुजर जाते हैं कि इस और ध्यान नहीं दिया जाता। वहीं बीडीके अस्पताल में जिला प्रशासन के आला अधिकारियों द्वारा भी समय-समय पर निरीक्षण किए जाते रहे हैं लेकिन इन निरीक्षण में ज्यादा कुछ निकल कर सामने नहीं आता है। वहीं अस्पताल स्तर के हो या जिला प्रशासन स्तर के इन जिम्मेदार अधिकारियों से हमारा यही कहना है कभी इधर भी निरीक्षण में नजर ए इनायत कर लिया करो साहब।

Related Articles

Back to top button