ताजा खबरसीकर

नववर्ष व एकादशी पर खाटूश्यामजी में होटल, धर्मशाला व गेस्ट हाउस बुक नहीं कर सकेंगे श्रद्धालु

एसडीएम ने खाटूश्यामजी में होटल, धर्मशाला व गेस्ट हाउस संचालकों को बुकिंग नहीं करने के दिए निर्देश

दांतारामगढ़, [प्रदीप सैनी ] दांतारामगढ़ एसडीएम प्रतिभा वर्मा आईएएस ने मंगलवार को सूचना प्रेषित कर नववर्ष व आगामी एकादशी को लेकर खाटूश्यामजी में होटल, धर्मशाला व गेस्ट हाउस संचालकों को बुकिंग नहीं करने के लिए निर्देश जारी किए हैं। एसडीएम प्रतिभा वर्मा ने बताया कि खाटूश्यामजी में वर्तमान में मंदिर विस्तार का कार्य चलने के कारण आगामी आदेशों तक श्री श्याम मंदिर एवं श्याम कुण्ड को आम दर्शनार्थ बंद किया हुआ हैं। वर्तमान में मंदिर में चल रहे कार्य के मध्यनजर आगामी एकादशी एवं नववर्ष के अवसर पर भी मंदिर आम दर्शनार्थ बंद रहेगा। लेकिन यह ध्यान में आया है कि नववर्ष एवं एकादशी के अवसर पर हजारों की संख्या में दर्शनार्थियों ने कस्बे में स्थित धर्मशालाओं, होटलों व गेस्ट हाउस इत्यादि में आकर श्याम बाबा का भजन कीर्तन के उद्देश्य से अग्रिम बुकिंग करवा रखी है अथवा बुकिंग करवा रहे हैं। इस प्रकार श्री श्याम मंदिर बंद होने के बावजूद हजारों की संख्या में दर्शनार्थियों के आगमन से कस्बे की विभिन्न व्यवस्थाओं यथा यातायात, पार्किंग, मंदिर के बाहर दर्शनार्थियों की भीड़ इत्यादि पर प्रभाव पड़ने की संभावना है, अतः उक्त व्यवस्थाओं को समुचित बनाये रखने हेतु नववर्ष व आगामी एकादशी के अवसर पर कोई अग्रिम बुकिंग अथवा कमरे ना दे। यदि धर्मशाला, होटल व गेस्ट हाउस में ठहरने वाले दर्शनार्थियों की वजह से कस्बे एवं बंद मंदिर के आस-पास अनावश्यक भीड़, सड़कों पर गाड़ियों की लाईन, पार्किंग अव्यवस्था या सड़कों पर गन्दगी कचरा या किसी प्रकार से लोक शांति भंग होती है या होना पाया जाता है तो स्वयं व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदार होगें एवं आपके विरूद्ध संबंधित नियमों के अन्तर्गत कार्यवाही की जायेगी।

Related Articles

Back to top button