झुंझुनूताजा खबरपरेशानी

ढ़ाणा में जमा गंदे पानी की निकासी के लिए पहुंचा प्रशासन, खाली हाथ वापस भी लौटा

सिंघाना, पंजाब केसरी समाचार पत्र और शेखावाटी लाइव में छपी खबर का हुआ असर। ढ़ाणा गांव के मैन चौक में पिछले कई दिनों से पानी जमा हो रहा था जिसके चलते राहगीरों व वाहन चालकों के साथ हादसे हो रहे थे। वहीं रास्ते पर बने घरों में सीलन आने से लोगों में भय बना हुआ था। 30 जुलाई को ढ़ाणा के चौक में जमा पानी से रास्ते बने दरिया नाम से प्रकाशित खबर के बाद प्रशासन हरकत में आया और 2 जुलाई को ग्राम पंचायत ने पानी की निकासी के लिए कर्मचारी व मशीन भी भेजी लेकिन यह क्या आज तो कोई भी ग्रामीण सहयोग करने के लिए आगे नही आया। जब ग्राम पंचायत के कर्मचारियों ने पानी निकासी के लिए मशीन लगाई और सोखते गड्ढे के लिए जगह देखने लगे तो ग्रामीणों ने अपनी अपनी जगह में पानी निकालने के लिए मना कर दिया। जब खेत में पानी निकालने लगे तो खेत के मालिकों ने वहां पर भी पानी नहीं निकालने दिया ऐसे में कर्मचारियों को खाली हाथ वापस लौटना पड़ा। सरपंच का कहना है कि मैने कई बार पानी निकासी का प्रयत्न किया लेकिन ग्रामीण कोई सहयोग नही कर रहे है। ऐसे में सोचने की बात है कि चौक में जमा पानी समस्या है या राजनैतिक मुद्दा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button