राजकीय आर्युवेद औषधालय गुसांईसर में
चूरू, राजकीय आर्युवेद औषधालय गुसांईसर में धन्वन्तरि जयन्ती के अवसर पर भगवान धन्वन्तरि का पूजन अर्चन किया गया। प्रधानाचार्य सुरेश शर्मा के मुख्य आतिथ्य में आयोजित समारोह में औषधालय प्रभारी लीलाधर शर्मा ने बताया कि धन्वन्तरि जयन्ती अब राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस है और आयुर्वेद चिकित्सकों के लिए गौरवपूर्ण दिवस है। उन्होंने आरोग्य प्रदाता भगवान धन्वन्तरि से औषधालय परिक्षेत्र के सभी नागरिकों के आरोग्य की कामना की और कहा कि औषधालय की सेवाएं प्रभावी रूप से प्रदान की जा रही हैं। इस दौरान सेवा निवृत्त कैप्टेन नारायण प्रसाद नैण राजकुमार झिकनाड़िया, भागीरथ शर्मा सहित ग्रामीण उपस्थित थे।