ताजा खबरसीकर

लियो क्लब सीकर ने किया ग्रीन दिवाली की पहल

पर्यावरण में हो रहे प्रदुषण को रोकने के लिए

सीकर , लियो क्लब सीकर द्वारा आरटीओ कार्यालय के नजदीक स्थित कच्ची बस्ती में दिवाली के उपलक्ष्य पर ग्रीन दिवाली मनाई गयी। इस दौरान मिठाई,मिट्टी के दीपक, बाती एवं तेल सभी बच्चों व बड़ों में वितरित किए गए। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण में हो रहे प्रदुषण को रोकने के लिए आवाज उठाना था लगभग 90 बच्चे शामिल थे। क्लब अध्यक्षा लियो मेघा अग्रवाल ने बताया की दिवाली खुशियों और रौशनी का त्यौहार है। लेकिन इस त्योहार के दौरान पटाखे जलाने की वजह से वातावरण में प्रदुषण और स्मॉग की कोहरा छा जाता है और साथ ही ध्वनि प्रदूषण भी होता है। ऐसे में पर्यावरण के साथ-साथ हमारे स्वास्थ पर भी इसका बुरा पड़ता है। ग्रीन दिवाली मनाएं ताकि सेलिब्रेशन पर्यावरण के अनुकूल हो। इस मौके पर क्लब सचिव लियो शुभश्री गुप्ता ने बताया की क्लब समाज के पिछड़े वर्ग को मुख्यधारा में जोड़ने के लिए तत्पर है एवं इस तरह के अनेक कार्यक्रम साल भर के ऐजेंडे में है। इस दौरान कार्यक्रम में आई.पी. डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट लियो सज्जन अग्रवाल, क्लब कोषाध्यक्ष लियो सूरज अग्रवाल,लियो अखिलेश कौशिक, लियो दीपेश गुप्ता, लियो पूजा चौधरी, लियो काजल जांगिड़, लियो नीरज अग्रवाल आदि क्लब सदस्य मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button