मतदान दलों के प्रशिक्षण में
सीकर, लोकसभा आम चुनाव 2024 से संबन्धित मतदान दल अधिकारियों, कार्मिकों का द्वितीय प्रशिक्षण 5 अप्रेल से 7 अप्रेल 2024 तक प्रशिक्षण स्थल पण्डित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय, कटराथल सीकर, के विधि भवन तथा अकादमिक भवन में आयोजित किया जा रहा है। बलदेवाराम धोजक, नोडल अधिकारी, प्रशिक्षण प्रकोष्ठ, भू प्रबन्ध एवं पदेन राजस्व अपील अधिकारी सीकर के मार्गदर्शन में शुक्रवार को विधानसभा क्षेत्र नीमकाथाना, श्रीमाधोपुर के सेक्टर ऑफिसर, पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय व तृतीय का प्रशिक्षण सम्पन हुआ। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर सीकर कमर उल जमान चौधरी ने बताया कि प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहे अधिकारी, कार्मिकों पर अनुशासनात्मक कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। प्रशिक्षण प्रभारी बलदेवाराम धोजक ने समस्त मतदान दलों के अधिकारियों,कार्मिको से अपेक्षा की है कि वे निर्धारित समय पर उपस्थित हो कर प्रशिक्षण प्राप्त करें। इस दौरान जिला साक्षरता अधिकारी राकेश लाटा, मास्टर ट्रेनर चन्द्रप्रकाश महर्षि, अतिरिक्त् जिला शिक्षा अधिकारी रामचन्द्र बगड़िया सहित प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहें।
कार्मिकों को पोस्टल बैलेट से मतदान करने का अवसर दिया :—
नरेन्द्र सिंह राजपुरोहित, मुख्य कार्यकारी अधिकारी के निर्देशन में मतदान दलों के पूर्व निर्धारित कार्मिको को पोस्टल बैलेट से मतदान करने का अवसर दिया गया। उन्होंने बताया कि 6 अप्रेल 2024 को विधानसभा क्षेत्र फतेहपुर, लक्ष्मणगढ, धोद तथा 7 अप्रेल को विधानसभा क्षेत्र सीकर, दांतारामगढ़, खण्डेला का प्रशिक्षण प्रातः 09.30 बजे से सायं 6 बजे तक आयोजित किया जायेगा।