चुरूताजा खबर

चूरू जिले की पर्यटन संभावनाओं पर विचार-विमर्श

जिला पर्यटन विकास स्थाई समिति की बैठक

चूरू, जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला कलक्ट्रेट सभागार में हुई जिला पर्यटन विकास स्थाई समिति की बैठक में पर्यटन विकास से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर व्यापक विचार-विमर्श किया गया। बैठक में चूरू जिले के विभिन्न पर्यटन स्थलों के विकास और पर्यटन संभावनाओं, सुविधाओं के विस्तार तथा चल रहे विकास कार्यों पर चर्चा की गई। इस मौके पर सिहाग ने कहा कि चूरू जिले में पर्यटन की भरपूर संभावनाएं हैं। जिला पर्यटन मानचित्र में अधिक बेहतर ढंग से उभरे, इसके लिए हम सभी को समन्वित प्रयास करने होंगे। उन्होंने कहा सारी छोटी-छोटी एक्टीविटी को जोड़कर पर्यटन के लिहाज से बेहतर काम किया जा सकता है। यदि पर्यटन गतिविधियां बढती हैं तो यह जिले के लोगों के लिए हर दृष्टिकोण से बेहतर बात है।

उप वन संरक्षक सविता दहिया ने तालछापर अभयारण्य क्षेत्र की गतिविधियों पर विस्तार से जानकारी दी और जिले में विभाग की ओर से प्रस्तावित तथा चल रहे कार्यों के बारे में बताया। पर्यटन विभाग के उप निदेशक अनिल राठौड़ ने इस क्षेत्र में किए जा रहे कायोर्ं के बारे में जानकारी दी। इस दौरान एडीएम लोकेश गौतम, एसडीएम निखिल कुमार, पर्यटन विभाग के सहायक निदेशक कृष्ण कुमार, पर्यटन अधिकारी पुष्पेंद्र प्रताप, सानिवि एईएन चंचल, उद्योग विभाग की अधिकारी उजाला सहित संबंधित अधिकारीगण मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button