चला सीएचसी में जल्द शुरू होगी रक्त की जांचें, कलक्टर ने सीबीसी मशीन खरीदने के दिये निर्देश
नीमकाथाना, जिला कलक्टर श्रुति भारद्वाज ने शुक्रवार को चला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं पंचायत भवन का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को समूचे चिकित्सालय परिसर में सफाई व्यवस्था बेहतर बनाने, रोगियों को आवश्यक दवा-उपचार सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध देने के निर्देश दिए । जिला कलक्टर ने स्वास्थ्य केंद्र के लेबोरेट्री, ओपीडी, मेडिकल स्टोर की व्यवस्थाओं का लिया जायजा । इस दौरान उन्होंने लेबोरेट्री के लिए रक्त जांच के लिए सीबीसी मशीन खरीदने का प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश दिए । उन्होंने वार्ड में भर्ती मरीजों से अस्पताल की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली । औषधालय के निरीक्षण के दौरान उन्होंने सभी दवाईयों का पर्याप्त स्टाक रखने के निर्देश दिए । इसके बाद जिला कलेक्टर ने ग्राम पंचायत कार्यालय चला का निरीक्षण कर अधिकारियों को आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए । इस दौरान उपखंड अधिकारी राजवीर सिंह, डॉ अरविंद, ग्राम विकास अधिकारी महेंद्र सैनी, पटवारी सतीश लूनीवाल, सरपंच श्यामलाल वर्मा मौजूद रहे।