झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी में एनसीसी के 52 कैडेट्स की भर्ती 17 अक्टूबर को

हाल ही में एनसीसी मुख्यालय से मिले आदेशानुसार यूनिवर्सिटी की एनसीसी की कुल 80 सीटों को बढ़ाकर 140 कर दिया गया है।

झुंझुनू, चुड़ैला स्थित श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी में नियमित छात्र – छात्राओं हेतु 2 राज बटालियन एनसीसी चुरू द्वारा सत्र 2023-24 हेतु विश्वविद्यालय की एनसीसी यूनिट में कैडेट्स भर्ती हेतु तारीख घोषित कर दी गई है, एनसीसी की भर्ती 17 अक्टूबर को चुडैला स्थित यूनिवर्सिटी के खेल ग्राउंड पर आयोजित करी जायेगी। भर्ती में शामिल होने के लिए इच्छुक विद्यार्थीयों को समस्त डॉक्युमेंट्स के साथ 17 अक्टूबर को प्रातः 7:30 बजे यूनिवर्सिटी के खेल ग्राउंड में रिपोर्ट करना है। भर्ती में शामिल होने के लिए कक्षा 10 एवं कक्षा 12 की मार्कशीट मय सर्टिफिकेट की मूल कॉपी, आधार कार्ड की मूल कॉपी, यूनिवर्सिटी द्वारा जारी स्टूडेंट आईडी कार्ड, खिलाड़ी होने की स्थिति में उच्चतम स्पोर्ट्स सर्टिफिकेट और पूर्व में एनसीसी कैडेट होने की स्थिति में एनसीसी का “ए” सर्टिफिकेट लेकर एनसीसी भर्ती के लिए विद्यार्थीयों को उपस्थित होना है।

एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट (डॉ) अरुण कुमार ने बताया की प्रथम वर्ष में नियमित अध्ययन के लिए प्रवेश लेने वाले विद्यार्थीयों को एनसीसी में भाग लेने के लिए डीजी एनसीसी के निर्देशानुसार एनसीसी की वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होता है। 17 अक्टूबर को कुल 52 सीटों पर एनसीसी कैडेट्स की भर्ती की जानी है। एनसीसी में प्रवेश के दौरान छात्राओं के लिए 40% प्रतिशत सीटें आरक्षित रहेंगी, जिसके तहत 31 सीटों पर छात्रों एवं 21 सीटों पर छात्राओं की भर्ती प्रस्तावित है। एनसीसी भर्ती के दौरान विद्यार्थी को शारीरिक परीक्षण, लिखित परीक्षा और व्यक्तिगत साक्षात्कार के चरणों से गुजरना होगा। यूनिवर्सिटी में नई शिक्षा नीति के तहत एनसीसी कैडेट्स को यूनिवर्सिटी में एनसीसी जनरल इलेक्टिव सब्जेक्ट के रूप में भी पढ़ने को मिलेगा, यह कैडेट्स को आर्म्ड फोर्सेज में अफसर के रूप में ज्वाइन करने में मदद करता है। एनसीसी स्पेशल एंट्री के तहत भी “सी” सर्टिफिकेट होल्डर एनसीसी कैडेट्स को आर्मी में बिना लिखित परीक्षा के सीधे एसएसबी इंटरव्यू के लिए मौका मिलता है।

प्रेसिडेंट डॉ देवेंद्र सिंह ढुल ने जानकारी देते हुए बताया की ऑनलाइन आवेदन के लिए यूनिवर्सिटी एनसीसी कार्यालय में हेल्प सेंटर बनाया गया है। प्रथम वर्ष में अध्ययनरत इच्छुक छात्र – छात्राएं जो एनसीसी में भर्ती होना चाहते हैं वे 16 अक्टूबर तक यूनिवर्सिटी एनसीसी कार्यालय में आकर अपना ऑनलाइन आवेदन करवा सकते हैं। चेयरपर्सन डॉ विनोद टिबड़ेवाला और डायरेक्टर बालकृष्ण टिबड़ेवाला ने एनसीसी में भर्ती के इच्छुक सभी छात्र — छात्राओं को चयन के लिए शुभकामनाएं दी हैं। इस दौरान प्रो प्रेसिडेंट डॉ मधु गुप्ता, रजिस्ट्रार डॉ अजीत कस्वां, डॉ अमन गुप्ता, डॉ इकराम कुरैशी, कैप्टन जयसिंह, कपिल जानू और पीआरओ रामनिवास सोनी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button