जिला कलेक्टर व मुख्य चिकित्सा अधिकारी को करवाया अवगत
राजलदेसर, [ शिवभगवान सोनी ] राजकीय चिकित्सालय में काफी समय से चल रही नर्सिंग स्टाफ कमी से मरीज को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । वहीं वर्तमान में डेंगू के बढ़ते प्रकोप के चलते हैं राजकीय चिकित्सालय में मरीजों की काफी बढ़ोतरी हुई है । डेंगू के चलते भर्ती वार्ड पूरा मरीजों से भरा हुआ पड़ा है लेकिन वहां नर्सिंग स्टाफ नहीं होने के चलते मरीजों में भारी आक्रोश देखने को मिला । चिकित्सा प्रभारी राजलदेसर की ओर से इस और कोई ध्यान आकर्षित नहीं किया आक्रोश के चलते भर्ती वार्ड में डॉक्टर ने नर्सिंग स्टाफ की जिम्मेदारी निभाते हुए मरीज के आक्रोश को शांत किया गया । भाजपा मंडल अध्यक्ष पवन बोथरा ने कहा कि काफी संख्या में मरीज भर्ती हुए हैं लेकिन उनकी देखभाल करने के लिए कोई भी नर्सिंग स्टाफ मौजूद नहीं है यहां तक की इंजेक्शन लगाने के लिए भी कोई उपलब्ध नहीं है बार-बार जिला चिकित्सा अधिकारी को अवगत करवाया गया लेकिन अभी तक किसी प्रकार का कोई समाधान नहीं हुआ है । कहीं पर भी नर्सिंग स्टाफ मौजूद नहीं है । वहीं पूर्व महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष संगीता प्रजापत ने कहा कि राजकीय चिकित्सालय में भर्ती वार्ड में कोई भी संभालने वाला नहीं है । उन्होंने कहा राजलदेसर अस्पताल की व्यवस्था थर्ड क्लास है ना कोई लेबर रूम में है ना इंजेक्शन रूम में है कहीं पर भी नर्सिंग स्टाफ दिखाई नहीं दे रहा है । वहीं उपस्थित मरीजों का कहना है कि अगर समाधान नहीं होता है तो हमें मजबूरन कोई ठोस कदम उठाना पड़ेगा जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी जिला चिकित्सा अधिकारी वह प्रशासन की होगी । वहीं मरीजों का कहना है कि जिला चिकित्सा अधिकारी को यहां आकर व्यवस्था देखनी चाहिए लेकिन उनको मरीजों की किसी प्रकार की कोई चिंता नजर नहीं आ रही है उनको अवगत भी करवाया गया है फिर भी वह अनदेखी कर रहे हैं डेंगू के बढ़ते प्रकोप के चलते राजकीय चिकित्सालय में मरीजों की काफी भीड़ देखने को मिली ।