सीकर, जिला कलेक्टर कमर चौधरी ने गुरूवार को एवीवीएनएल के अधीक्षण अभियन्ता वृत कार्यालय सीकर और 33 केवी ग्रिड सब स्टेशन सबलपुरा,पीएचसी रसीदपुरा, सब सेंटर नानी का औचक निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा—निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर ने 33 केवी ग्रिड सब स्टेशन सबलपुरा में मौजूद ग्रिड सब स्टेशन की कार्यशीलता, विद्युत वितरण से संबंधित उपकरणों के नियमित मरम्मत और रखरखाव, उच्च विद्वुत धारा पर काम करने वाले कार्मिकों के लिए सुरक्षा उपकरणों उपायों, आपातकालीन सुविधाओं आदि से संबंधित व्यवस्थाओं की वर्तमान स्थिति का जायजा लिया।
जिला कलेक्टर कमर चौधरी ने रसीदपुरा में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा नानी में उप स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर ने अस्पताल की साफ—सफाई और मेडिकल व्यवस्थाओं का जायजा लिया और आवश्यक दिशा—निर्देश दिये। जिला कलेक्टर ने मेडिकल, स्टाफ, लेबर रूम, महिला वार्ड में भ्रमण करवाते हुए अस्पताल परिसर की व्यवस्थाओं को जांचा। इस अवसर पर अस्पताल के अन्य डॉक्टर और कर्मचारी मौजूद रहें।