चिकित्साझुंझुनूताजा खबर

जिले के दो चिकित्सक डॉ बुडानिया और डॉ सिंघोया डॉक्टर्स डे पर होंगे स्टेट अवार्ड से सम्मानित

 

            डॉ नरेंद्र सिंघोया
            डॉ जेएस बुडानिया

जिले के बगड़ सीएचसी प्रभारी डॉ जेएस बुडानिया और इस्लामपुर पीएचसी प्रभारी डॉ नरेन्द्र सिंघोया को श्रेष्ठ ग्रामीण सेवा के लिये स्टेट अवार्ड से सम्मानित किया जायेगा। यह सम्मान उन्हें एक जुलाई को ‘डॉक्टर्स डे’ के उपलक्ष में जयपुर के बिरला ऑडिटोरियम में आयोजित राज्यस्तरीय कार्यक्रम में दिया जायेगा। यह कार्यक्रम राजस्थान मेडिकल कौंसिल की ओर से प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता हैं। डॉ बुडानिया और डॉ नरेंद्र सिंघोया ने बताया कि उन्हें शुक्रवार दोपहर को राजस्थान मेडिकल कौंसिल के रजिस्ट्रार डॉ जगदीश मोदी की ओर से स्टेट अवार्ड के लिये नॉमिनेशन कन्फर्म होने का फोन आया। मोदी ने उन्हें बधाई दी और 1 जुलाई को अवार्ड लेने के लिये आमंत्रित किया। उल्लेखनीय है कि बगड़ सीएचसी और इस्लामपुर पीएचसी को इस वर्ष का कायाकल्प अवार्ड मिल चुका जिसके फलस्वरूप दोनो संस्थान को क्रमश दस लाख और दो लाख रुपये पुरुस्कार स्वरूप मिले है। इसके साथ दोनो प्रभारियों के नेतृत्व में बगड़ और इस्लामपुर संस्थान ने बहुत प्रगति की है जिसके बदौलत डॉ बुडानिया और डॉ सिंघोया को अब तक आधा दर्जन अवार्ड मिल चुके। स्टेट अवार्ड की खबर मिलते ही बगड़, इस्लामपुर और चिकित्सा विभाग में खुशी की लहर सी दौड़ गईं। सीएमएचओ डॉ सुभाष खोलिया सहित सभी उच्च अधिकारियों दोनों चिकित्सको को बधाई दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button