नवाचारों को किया प्रोत्साहित
झुंझुनूं, कलेक्ट्रेट सभागार में गुरुवार को जिला कलक्टर चिन्मयी गोपाल ने जिले में शिक्षा की स्थिति को लेकर बैठक कर शिक्षा विभाग के अधिकारियों से विस्तार से चर्चा की। उन्होंने अधिकारियों को जिले में शिक्षा के स्तर को और बेहतर करने के लिए रोडमैप बनाने के निर्देश दिए। इस दौरान एडीएम मुरारीलाल शर्मा और महिला अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक विप्लव न्यौला ने भी अपने सुझाव दिए। चिन्मयी गोपाल ने जिले की स्कूलों में वाचनालयों की स्थिति की भी समीक्षा की और विद्यार्थियों में इसके प्रति रूझान पैदा करने के लिए नवाचार के निर्देश दिए। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार करें, जिला प्रशासन उनकी हरसंभव मदद करेगा। इस दौरान सीडीईओ अनुसुईया, डीईओ माध्यमिक सुभाष ढाका, डीईओ प्रारंभिक मनोज ढाका, एडीईओ प्रमोद आबूसरिया, महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक बिजेंद्र राठौड़, एपीसी कमलेश तेतरवाल, पीरामल फाऊंडेशन के गजेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।