चुरूताजा खबर

स्वच्छ भारत अभियान प्रधानमंत्री मोदी का युग परिवर्तनकारी कदम – रिणवा

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] राम जन्मभूमि अयोध्या में भगवान राम की प्राण-प्रतिष्ठा के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर शुक्रवार को पूर्व वन, पर्यावरण,खनिज व देवस्थान मंत्री राजकुमार रिणवा की ओर से शिवाजी सेवा संस्थान स्थित प्राचीन सिद्धेश्वर शिवालय में स्वच्छता अभियान का शुभारंभ किया गया। अभियान के तहत अगले दो दिन में तापड़िया शिवालय एवं भगवान धनवंतरी मंदिर में भी सफाई की जाएगी। इस अवसर पर पूर्व मंत्री रिणवा ने कहा कि आदर्श जीवनयापन के लिए स्वच्छता बहुत महत्वपूर्ण है। अन्तर मन व बाह्य जीवन दोनों को स्वच्छ रखने से ही जीवन में कल्याण का मार्ग मिलता है। रिणवा ने कहा कि स्वच्छता का अभियान माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का युग परिवर्तनकारी कदम है। इस अवसर पर रिणवा ने आह्वान किया कि सभी सनातन धर्मावलंबियों को यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का अनुसरण करते हुए 22 जनवरी से पूर्व आसपास के मंदिरों की सफाई करने के साथ साथ धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन व 22 जनवरी को दीपक जला कर पांच सौ वर्ष की गुलामी के पश्चात भगवान राम के अयोध्या आगमन का उत्सव मनाना चाहिए।

रिणवा की अगवाई में दर्जनों कार्यकर्ता की ओर से सिद्धेश्वर शिवालय व हनुमान मंदिर प्रांगण की सफाई की गई। इस अवसर पर पूर्व पालिकाध्यक्ष किशोरीलाल बील, लीटू कल्पनाकांत, पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष ओमप्रकाश सीमार, पूर्व उपाध्यक्ष बनवारीलाल शर्मा,शंकरलाल गुरावा, गोविन्द प्रसाद सोनी, जगदीश प्रसाद माली, विकास रिणवा,अशोक वर्मा, सुभाष वर्मा,श्रीनिवास बील, दीनदयाल सोनी, रामावतार नौहाल,गणेश सोनी, शायरसिंह, राजेन्द्र नौहाल, महावीर पीपलवा, प्रहलाद सोनी, रामावतार धानुका, सुरेन्द्र जांगिड़, बनवारी स्वामी, सुदामा सिंधी, उमेश शर्मा, दीपक डीडवानिया, प्रकाश भुडाडरा, एडवोकेट आशुतोष शर्मा,संतोष सोनी केशव पुरोहित, सुनील सोनी, संजय पीपलवा, संतोष माटोलिया व हीरालाल नौहाल सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button