जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव ने
सीकर, जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव ने शनिवार को सीकर में वनपाल परीक्षा के लिए बनाये गये परीक्षा केन्द्रों के एसके गर्ल्स कॉलेज, एसके संस्कृत कॉलेज और राधा कृष्ण मारू स्कूल केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने परीक्षा ड्यूटी में लगे अधिकारियों को परीक्षा निष्पक्ष और पारदर्शिता के साथ संपन्न करवाने के निर्देश दिए। इस दौरान एडीएम रतन कुमार, सहायक कलेक्टर मुनेश कुमारी और सीकर एसडीएम गरिमा लाटा भी उनके साथ संबंधित अधिकारी मौजूद रहें।
वन रक्षक भर्ती परीक्षा
वन रक्षक भर्ती परीक्षा के पहले दिन शनिवार को दोनों पारियों की परीक्षा समाप्त हो चुकी है। सीकर शहर में परीक्षा 15 सेंटर पर हुई। पहली पारी प्रात: 10 से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पारी दोपहर ढाई बजे से सायं 4:30 बजे तक हुई। सीकर में शनिवार को पहली पारी की परीक्षा में कुल 3599 अभ्यर्थी रजिस्टर्ड थे। जिसमें से केवल 1714 ने ही परीक्षा दी। ऐसे में उपस्थिति प्रतिशत करीब 47.62 प्रतिशत रहा। दूसरी पारी में कुल 3912 अभ्यर्थी रजिस्टर्ड थे। इसमें से केवल 1976 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। दूसरी पारी का उपस्थिति प्रतिशत करीब 48.44 प्रतिशत रहा।