ताजा खबरसीकर

आंगनबाड़ी नामांकन प्रपत्र पालनहार पोर्टल पर शत-प्रतिशत अपडेट करना सुनिश्चित करें

सहायक निदेशक, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता ओम प्रकाश राहड़ ने

सीकर, सहायक निदेशक, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता ओम प्रकाश राहड़ ने बताया कि मुख्यमंत्री पालनहार योजना अंतर्गत 0 से 6 वर्ष के बालक — बालिकाओं को पालनहार योजना का लाभ लेने के लिए प्रतिवर्ष आंगनबाड़ी नामांकन प्रपत्र पालनहार पोर्टल पर अपडेट करना होता है, जबकी 06 से 18 वर्ष के बालक — बालिकाओं को प्रतिवर्ष विद्यालय में अध्ययनरत होने का प्रमाण पत्र पालनहार पोर्टल पर अपडेट करना होता है। इसके अभाव में पालनहार योजना की राशि का भुगतान नहीं किया जाता है।

उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2022 — 23 के जिले में 3109 पालनहारों के 4988 बच्चों के अध्ययन प्रमाण पत्र पालनहार पोर्टल पर अपडेट नहीं है। लंबित पालनहार विद्यालयों में अध्ययनरत बालक — बालिकाओं के अध्ययन प्रमाण पत्र तथा आंगनबाड़ी केंद्रों पर पंजीकृत बालक — बालिकाओं के आंगनबाड़ी नामांकन प्रपत्र पालनहार पोर्टल पर 20 नवंबर 2022 तक शत-प्रतिशत अपडेट किया जाना सुनिश्चित करें।

Related Articles

Back to top button