ग्रामीणों की समस्याएं सुन अधिकारियों को दिए त्वरित समाधान के निर्देश
सीकर, जिला कलेक्टर कमर चौधरी ने पंचायत समिति खण्डेला की ग्राम पंचायत दूधवालों का बास में रात्रि चौपाल आयोजित कर ग्रामीणों की समस्याएं सुन मौके पर ही अधिकारियों को परिवेदनाओं के त्वरित समाधान के निर्देश दिए। रात्रि चौपाल में ग्रामीणों द्वारा पेयजल आपूर्ति करवाने, ट्यूबवेल का कनेक्शन करवाने, पेयजल के लिए सिंगल फेस ट्यूबवेल स्वीकृत करवाने, गांव में गंदे पानी की निकासी के लिए सोख्ता गढा स्वीकृत करवाने, ब्रहामणवास, दूधवालों का बास में पोषाहार चौरी होने की घटनाओं को रोकने, दूधवालों का बास बस स्टैण्ड पर सामुदायिक शौचालय बनाने, स्टेट हाईवे से राजकीय अतिक्रमण हटाने सहित अन्य समस्याएं प्राप्त हुई जिनके निस्तारण के लिए जिला कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर कमर चौधरी ने रात्रि चौपाल में अधिकारियों से कहा कि आमजन की समस्याओं का त्वरित गति से निस्तारण किया जाए। उन्होंने मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा की मंशानुरूप मानसून के दौरान ग्रामवासियों एवं सरपंच से आव्हान किया कि अधिकाअधिक पौधारोपण कर अभियान को सफल बनाये।
रात्रि चौपाल में सीईओ जिला परिषद नरेन्द्र सिंह पुरोहित, एसडीएम खण्डेला नेहा मिश्रा, तहसीलदार खण्डेला, सहायक निदेशक प्रशासनिक सुधार विभाग इंदिरा शर्मा, सरपंच संतोष दायमा, जिला शिक्षा अधिकारी शीशराम कुलहरी, अधीक्षण अभियन्ता पीएचईडी चुन्नी लाल, विद्युत अरूण जोशी सहित जिला स्तरीय एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी, कार्मिक एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।