टैंकर्स की संख्या बढ़ाने व पानी की गुणवत्ता की जांच के दिए निर्देश
झुंझुनूं, जिला कलक्टर चिन्मयी गोपाल ने गुरुवार शाम को बुहाना उपखंड क्षेत्र में पेयजल समस्या के समाधान के लिए दौरा किया। उन्होंने ग्राम पंचायत उदामंडी, घसेड़ा, खंडवा, बुहाना में प्रशासनिक व जलदाय विभाग के अधिकारियों के साथ निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उपखंड अधिकारी हेमंत कुमार ने बताया कि जिला कलक्टर ने बुहाना के वार्ड नं 16 व 10 में पानी सप्लाई, विद्युत वितरण की आपूर्ति के बारे में ग्रामीणों से वन-टू-वन संवाद किया और मौके पर ही समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने उदामंडी, घसेड़ा, खंडवा में भी पानी की गुणवत्ता की नियमित जांच करने, टंकियों की नियमित सफाई करने एवं सप्लाई के लिए आवश्यकतानुसार टैंकर्स की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए। इस दौरान विकास अधिकारी कृष्ण मुरारी छालिया, तहसीलदार धीरेंद्र यादव समेत जलदाय विभाग एवं एवीवीएनएल के अधिकारी मौजूद रहे।