ताजा खबरधर्म कर्मनीमकाथाना

खण्डेला के श्रीनाथ आश्रम में हुए विभिन्न कार्यक्रम व हुआ संतों का सम्मान

Avertisement

गोरखनाथ महाराज के प्रकटोत्सव पर निकाली विशाल शोभायात्रा

उदयपुरवाटी, निकटवर्ती गांव खण्डेला में गुरूवार को गोरखनाथ महाराज के प्रकटोत्सव पर प्रातः 9ः15 बजे विशाल शोभायात्रा निकाली गई। श्रीनाथ आश्रम से शुरू हुई शोभायात्रा में घोड़ी पर सवार 9 नाथों की झांकी, हाथों में तख्तियां लिये 84 सिद्व पुरूषों की झांकिया, गोरखनाथ व शिव के ध्वज हाथों में लिये यूवक-यूवतियां, महिलाएं व पुरूष शोभायात्रा में चल रहे थे। शोभायात्रा में सैकडों संत रथ में सवार थे। डीजे, बैंड, ढ़ोल नगाडें, बीण आदि बाद्य यंत्र बजाते हुये कस्बे के मुख्य मार्गो से शोभायात्रा पहुंची। शोभायात्रा के दौरान समाजसेवी लोगों के द्वारा जगह-जगह ठंडे पानी, शरबत आदि की व्यवस्था निःशुल्क की गई। श्रीनाथ आश्रम खण्डेला के अध्यक्ष श्रीराम नाथ योगी ने बताया कि शोभायात्रा आश्रम से शुरू होकर चौपाटी, ब्रझ्रपुरी, चौपड़, सिनेमा हॉल, बस स्टेण्ड, कांवट बाईपास व घाटेश्वर होते हुये वापस श्रीनाथ आश्रम पहुचीं। शोभायात्रा का मार्ग में ड्रोन से पुष्प वर्षा की। शोभायात्रा समापन के बाद श्रीनाथ आश्रम में संतो का महासमागम हुआ। मुकुंदगढ़ से योगी चेतननाथ महाराज, कोट बांध योगीश्वर सिद्व पीठ से डॉ.योगश्रीनाथ महाराज, गायत्री गौशाला से अनिल नाथ महाराज, जिंदोली आश्रम से ज्ञान नाथ महाराज, उदयपुरवाटी नांगल आश्रम से कजोड़ नाथ महाराज, कोटपूतली से बगीची नाथ महाराज, दौसा से सेवा नाथ महाराज, जिल्लो से नंदू नाथ महाराज, घोड़ीवारा से भीमा नाथ महाराज, दौसा से संतोष नाथ महाराज, आमेठी से आकाश नाथ महाराज, बगड़ से भानी नाथ महाराज सहित सिद्ध नाथों के आर्शीवचन हुये। संतों ने कहा कि गुरू गोरख नाथ महाराज ने योग पदति को शुरू करके उसका लोहा मनवाया था। गोरख नाथ महाराज विशेष परिस्थिति में प्रकट हुये थे। सभी नाथ समाज के लोग एकजूट होकर गुरू गोरख नाथ के नाम से शोध केन्द्र खुलवाने का प्रयास करें व पिछली सरकार ने गोरख नाथ बोर्ड का गठन किया था। उसको क्रियान्वयन करने के लिये प्रदेश सरकार के ध्यान में लाये। समाज एकजुट होगा तब ही मान-सम्मान मिलेगा। समारोह में आई पूर्व राज्यमंत्री उर्मिला योगी ने कहा कि कांग्रेस सरकार के दौरान मेरे अथक प्रयासों से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरू गोरख नाथ बोर्ड बनाने की घोषणा करवाई। जिसमें एक अध्यक्ष व चार सदस्य होगें। सभी लोगों को मिलकर बोर्ड को क्रियान्वयन करवाकर कार्य शुरू करवाएं। खण्डेला के विधायक सुभाष मील ने गोरख नाथ महाराज पर विस्तार से चर्चा की। मील ने श्रीनाथ आश्रम में एक बड़े हॉल के निर्माण करवाने की घोषणा भी की। साध्वी योग श्री नाथ ने कहा कि गोरख नाथ शोध केन्द्र खुलवाना चाहीए, गोरख नाथ महाराज के साहित्य को वर्तमान पाठ्यक्रम में जुडवाना चाहीए। जिससे लोगों को पता रहे कि गुरू गोरख नाथ की महिमा किस प्रकार से आम जीवन के बीच में थी। इस दौरान लक्ष्मण नाथ योगी उदयपुरवाटी, विकास योगी उदयपुरवाटी, संदीप योगी हमेरी, रशिपाल योगी नांगल, शिशपाल योगी, मूनाराम योगी सहित सैकड़ों नाथ समाज के लोग मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button