ताजा खबरसीकर

जिला कलेक्टर का रात्रि विश्राम : अनुपस्थित मिलने पर विभागीय कार्यवाही करने के दिए निर्देश

निमेड़ा में आंगनबाडी कार्यकर्ता कृष्णा देवी, सहायिका माया देवी पर

सीकर, जिला कलेक्टर कमर उल जमान चौधरी ने उपखण्ड अधिकारी खण्डेला, तहसीलदार खण्डेला, अधिशाषी अभियंता विद्युत विभाग, अधिशाषी अभियंता पीएचईडी, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिक, खण्डेला, विकास अधिकारी, पंचायत समिति खण्डेला व अन्य उपखण्ड स्तरीय अधिकारियों के साथ बुधवार को रात्रि विश्राम तथा गुरूवार को क्षेत्र का भ्रमण कर औचक निरीक्षण किया।
वर्तमान में राजस्थान प्रदेश में अत्यधिक गर्मी होने के कारण प्रशासन सजग व संवेदनशील है। जिला कलेक्टर ने सर्वप्रथम समस्त उपखण्ड स्तरीय अधिकारियों के साथ एक संक्षिप्त बैठक का आयोजन बुधवार की संध्या को खण्डेलवाल वैश्य धाम, खण्डेला में किया गया। जिसमें क्षेत्रिय विषयों पर चर्चा कर प्रतिपुष्टि प्राप्त कर खण्डेलवाल वैश्य धाम, खण्डेला में रात्रि विश्राम किया गया।

जिला कलेक्टर चौधरी ने गुरूवार को खण्डेलवाल वैश्य धाम खण्डेला से रवाना होकर सबंधित विभागीय अधिकारियों सहित कस्बा खण्डेला में स्थित धीरजगढ़ कॉलोनी के वार्ड नं. 18 में पेयजल सप्लाई का निरीक्षण करने पहुंचे। यहां वार्डवासियों से चर्चा की गई व जलापूर्ति के लिए नगरपालिका, खण्डेला को जलदाय विभाग, खण्डेला से समन्वय कर टंकी को नियमानुसार प्रतिस्थापित करने के निर्देश दिए।

जिला कलेक्टर कमर चौधरी खण्डेला मोड स्थित 132 केवी जीएसएस का निरीक्षण करने पहुंचे तथा शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में बिजली की उपलब्धता तथा शटडाउन पर चर्चा की गई व अधिशाषी अभियंता बिजली विभाग को सीकर, पलसाना, खण्डेला तथा रींगस ग्रिड की गत दो सप्ताह में दिए गए शटडाउन की त्रिस्तरीय (132 केवी, 33 केवी व 11 केवी) सूचना दो दिवस में इकजाई कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।
उन्होंने बुधसिंह की ढाणी खण्डेला में बिजली, पानी आदि से संबंधित आमजन की समस्या को सुनकर आवश्यक विभागीय दिशा—निर्देश दिए गए।
जिला कलेक्टर कमर चौधरी ने ग्राम निमेड़ा, खण्डेला पहुंचकर आंगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उपस्थिति पंजिका का अवलोकन करने पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कृष्णा देवी, सहायिका माया देवी अनुपस्थित मिली, जिसके फलस्वरूप डीडीआईसीडीएस सीकर को इनके विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए तथा मौके पर उपस्थित ग्रामीणों से विभिन्न विषयों पर चर्चा कर जलदाय विभाग को पेयजल सप्लाई को सुचारू करने तथा विकास अधिकारी पंचायत समिति खण्डेला को ग्राम पंचायत के माध्यम से नालियों की सफाई करने तथा अधिशाषी अधिकारी नगरपालिका खण्डेला को शहर,कस्बा क्षेत्र में साफ—सफाई करने संबंधी दिशा—निर्देश दिए।

Related Articles

Back to top button