चिकित्साझुंझुनूताजा खबर

सीएमएचओ ने पिलानी सीएचसी के नए भवन किया निरीक्षण, चिड़ावा में लैब संचालक को नोटिस

Avertisement

झुंझुनूं, जिला कलेक्टर चिन्मई गोपाल के दिए निर्देश के बाद पिलानी सीएचसी को नए भवन में शिफ्ट करने के लिए डॉक्टर राजकुमार डांगी ने गुरुवार को नए भवन का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि भूमि दानदाता गोविंद राम केडिया द्वारा 4533 वर्ग गज में 2.85 करोड रुपए की लागत से बनाए गए नए भवन का अवलोकन किया इस अवसर पर ट्रस्टी भी उनके साथ थे। सीएमएचओ डॉक्टर राजकुमार डांगी ने बताया कि भवन काम में लेने लायक स्थिति में है कुछ छोटी-मोटी रिपेयर की आवश्यकता है जिसको सीएचसी के एम आर एस फंड से ठीक करवाया जा सकता है इसके लिए संबंधित सीएससी प्रभारी को निर्देशित कर दिया गया है। सीएमसीएचओ डॉ डांगी ने बताया कि आगामी सात दिवस में जिला कलेक्टर के भवन शिफ्ट के आदेश का भूमि दानदाता ने स्वागत करते हुए खुशी जाहिर की। साथ ही अपेक्षित सहयोग का भी आश्वासन दिया। सीएमएचओ डॉक्टर राजकुमार डांगी ने चिड़ावा स्थित कृष्णा लैब एंड डायग्नोस्टिक सेंटर का निरीक्षण किया। निरीक्षण में लैब क्लिनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट के न्यूनतम मानकों के अनुरूप नहीं मिलने पर संचालक को मौके पर ही नोटिस जारी किया गया।

Related Articles

Back to top button