चिकित्साझुंझुनूताजा खबर

बीडीके को पीछे छोड़ एसडीएच चिड़ावा पहले स्थान पर

Avertisement

मां योजना में मई माह में

झुंझुनूं, मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना के क्रियान्वयन में मई माह में अब तक उप जिला अस्पताल चिड़ावा ने बीडीके अस्पताल को पीछे छोड़ दिया है। सीएमएचओ डॉ राजकुमार डांगी ने बताया कि 1 मई से 20 मई तक चिड़ावा ने जिले में सर्वाधिक 677 टी आई डी पैकेज बुक कर 19 लाख 27 हजार 600 का क्लेम बुक किया है। जबकि टी आई डी बुक करने के मामले में बीडीके अस्पताल ने मई माह में 576 ही पैकेज बुक किये। चिड़ावा एसडीएच पीएमओ डॉ सुमन लता कटेवा ने पूरी टीम बधाई देते हुए इसे ओर बढ़ाने के निर्देश दिए।

Related Articles

Back to top button