चुरूताजा खबर

भीषण गर्मी को देखते हुए सड़कों पर किया पानी का छिड़काव

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी के निर्देशानुसार हीट वेव प्रबंधन के तहत गुरुवार को चूरू नगरपरिषद द्वारा नगरपरिषद मुख्यालय की मुख्य सड़कों पर पानी का छिड़काव किया गया तथा पक्षियों के लिए परिण्डे व आमजन के लिए प्याऊ लगाकर शीतल जल की व्यवस्था की गई।आयुक्त अभिलाषा सिंह ने बताया कि भीषण गर्मी को देखते हुए नगरपरिषद द्वारा पक्षियों के लिए परिषद कार्यालय स्थित पार्क में 15 परिण्डे तथा शहर के 14 पार्कों में प्रति पार्क 10 परिण्डे सहित कुल 140 परिण्डे लगाये गये है। इन परिण्डों की प्रतिदिन देखरेख, साफ-सफाई व दाना-पानी की जिम्मेदारी पार्क विकास समिति एवं स्थानीय लोगों को दी गई है। स्थानीय लोगों द्वारा भी पक्षियों के लिए दाने-पानी आदि की नियमित रूप से सार संभाल की जा रही है।

निराश्रित पशुओं के पीने के पानी के लिए रखवाई खेलियां
आयुक्त अभिलाषा ने बताया कि शहर में चूरू चौपाटी के पास, नया बस स्टैंड पशु कार्यालय के सामने, एफसीआई गोदाम के पास, गोयनका स्कूल के पास व कृषि उपज मण्डी के पास इत्यादि स्थानों को चिन्हित कर निराश्रित पशुओं के पीने के पानी के लिए खेलियां रखवाई गई हैं। इन खेलियों को दिन में दो बार भरने तथा पशुओं के लिए चारे की व्यवस्था की भी गई है।उन्होंने बताया कि बेसहारा पशुओं व गौवंश के लिए चारे की व्यवस्था नगरपरिषद कार्मिकों के अंशदान व सहयोग से की जा रही है। इसी क्रम में बेसहारा पशुओं व गौवंश के अधिक विचरण वाली शहर की मुख्य सड़कों पर 500 मीटर की दूरी पर पानी की खेलियां रखवाई जाएंगी।

आमजन के लिए लगाई शीतल जल की प्याऊ
उन्होंने बताया कि चूरू नगरपरिषद द्वारा शहर के मुख्य आवागमन वाले शास्त्री मार्केट, भरतिया अस्पताल के पास, नया बस स्टैंड, कलेक्ट्रेट के पास व पंखा सर्किल के पास आमजन के लिए शीतल पेयजल की प्याऊ लगाई गई हैं। इन प्याऊ की देखरेख नगरपरिषद स्वयं अपने स्तर पर करेगी।उन्होंने बताया कि इसी प्रकार शहर के विभिन्न स्थानों पर भामाशाहों व दानदाताओं द्वारा प्याऊ का संचालन किया जा रहा है।आयुक्त ने बताया कि नगरपरिषद द्वारा अग्निशमन वाहन के माध्यम से शहर की मुख्य सड़कों पर प्रतिदिन पानी का छिड़काव करवाया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button