जिले में ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई का हुआ आयोजन
सीकर, सीकर जिला कलेक्टर कमर उल जमान चौधरी ने गुरुवार को पलसाना ग्राम पंचायत में जनसुनवाई की। जिला कलेक्टर कमर उल चौधरी की जन सुनवाई में 18 शिकायतें दर्ज हुई, जिनमें सबसे ज्यादा पेयजल समस्याओं को लेकर लोगों ने शिकायतें दर्ज करवाई। जिला कलेक्टर ने इस दौरान विभागीय अधिकारियों को सभी समस्याओं का उचित समाधान करवाने का निर्देश दिया। जनसुनवाई के दौरान बसों के बाईपास से होकर गुजरने की समस्या को लेकर भी शिकायत दी गई। जिस पर कलेक्टर ने अधिकारियों से बात कर समाधान करवाने का आश्वासन दिया। इसके अलावा वर्षों पहले बसी कॉलोनियों के आबादी विस्तार और रेलवे अंडरपास की समस्याओं को लेकर भी लोगों ने समस्याएं रखी गई। जिनकों लेकर भी कलेक्टर ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा—निर्देश देकर उचित समाधान करवाने का आश्वासन दिया है। जनसुनवाई के दौरान एसडीएम गोविंद सिंह भीचर, प्रधान सुनीता वर्मा, सरपंच रूप सिंह शेखावत, विकास अधिकारी धर्मेंद्र आर्य, बीसीएमओ डॉ नितेश शर्मा, नंदलाल बिजारणिया, राजपाल सिंह, गोविंद सिंह चौहान, नरेश कुमावत, नेमीचंद मीणा, इब्राहिम खान के अलावा विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
जिला कलेक्टर चौधरी ने खंडेला की ग्राम पंचायत जुगलपुरा में ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई आयोजित कर ग्रामवासियों की समस्याओं और परिवेदनाओं को सुना। जनसुनवाई में कुल 35 प्रकरण प्राप्त हुए जिसमें दो का मौके पर ही निस्तारण किया गया तथा बाकी परिवादों को संपर्क पोर्टल पर दर्ज कर जल्द से जल्द इनके निस्तारण के लिए जिला कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। जिला कलेक्टर चौधरी ने ग्राम पंचायत जुगलपुरा की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं में सुधार के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने विद्यालय में बच्चों को दिए जाने वाले मिड-डे मील पोषाहार की गुणवत्ता की जांच की तथा कक्षाओं में जाकर विद्यार्थियों से संवाद किया। उन्होंने विद्यालय के उपस्थिति रजिस्टर की जांच की तथा सभी अध्यापकों और कार्मिकों को समय पर आने के लिए निर्देशित किया। जिला कलेक्टर ने जुगलपुरा ग्राम पंचायत में ही स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया तथा स्वास्थ्य केंद्र परिसर में साफ-सफाई रखने और ग्राम वासियों को समय पर चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम खंडेला बृजेश चौधरी सहित संबंधित ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।