
आगामी विधानसभा चुनाव के तहत मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण
नीमकाथाना, जिला कलक्टर श्रुति भारद्वाज ने शुक्रवार को जिले के खेतड़ी क्षेत्र का आकस्मिक निरीक्षण किया । जिला कलक्टर ने खेतड़ी के गौरीर, सीहोड़, नांगलिया, मेहाड़ा, दुधवा शिमला एवं गोठड़ा के मतदाता केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया । उन्होंने अधिकारियों को मतदाता केंद्रों पर आधारभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए । उन्होंने संवेदनशील मतदान केंद्रों, एसएसआर के तहत चलाए जा रहे विशेष अभियान, घर-घर सर्वे के बारे में अधिकारियों से विस्तृत चर्चा की । उन्होंने राजस्थान-हरियाणा सीमा के पास स्थित मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर सीमावर्ती क्षेत्र का जायजा लिया । उन्होंने संवेदनशील व अति संवेदनशील मतदान केंद्रों में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया । उन्होंने आमजन से कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निष्पक्ष, भय मुक्त व शांतिपूर्ण चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन व पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है । इसके बाद जिला कलक्टर ने हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड खेतड़ी का निरीक्षण किया एवं श्रमिकों को दी जाने वाली सुविधाएं एवं सुरक्षा उपकरणों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने ग्राउंड लेवल तक जाकर संपूर्ण प्रक्रिया को जाना एवं कर्मचारियों के नियमित स्वास्थ्य परीक्षण के निर्देश दिए । उन्होंने खेतड़ी एसडीएम कार्यालय का भी निरीक्षण किया । इस दौरान खेतड़ी एसडीएम जयसिंह, तहसीलदार विवेक कटारिया सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे ।