अपराधझुंझुनूताजा खबर

जिला स्तर पर टॉप टेन में शुमार अपराधी को किया गिरफ्तार

पुलिस थाना बगड़ की कार्रवाई

झुंझुनू, पुलिस अधीक्षक जगदीश चन्द्र शर्मा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतापमल केडिया के निर्देशन में झुंझुनू ग्रामीण डीवाईएसपी नीलकमल मीणा के सुपरविजन में एएसआई सज्जन सिह मीणा थाना बगड़ द्वारा वांछित अपराधियो की धरपकड़ हेतु अभियान चलाया गया जिसमें सज्जन सिह के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा झुंझुनू जिले स्तर पर टॉप 10 में शामिल 5000/-रूपये का इनामी वांछित अपराधी धारा 290 सी.आर.पी.सी. में फरार चल रहा था, आरोपी मनोज कुमार पुत्र रणवीर सिंह जाति जाट उम्र 44 साल निवासी कासीमपुरा थाना बगड़ को काफी प्रयास से गिरफ्तार किया गया, जो माननीय न्यायालयों से दीगर प्रकरणों में वान्टेड चल रहा था। वांछित अपराधी की गिरफतारी में भवरलाल बीट अधिकारी की विशेष भूमिका रही है। आरोपी को गिरफ्तार कर अनुसंधान जारी है। वांछित अपराधी मनोज कुमार थाना का एच.एस. भी है आरोपी के खिलाफ थानों पर अनेक मामले भी दर्ज है। वही इस करवाई टीम में सज्जन सिंह एएसआई, सुभाष लांबा हेड कांस्टेबल, अनिल कुमार हेड कांस्टेबल, सुशील कुमार हेड कांस्टेबल शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button