Breaking Liveताजा खबरसीकर

जिला कलेक्टर ने प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने पर 27 पुलिस कार्मिकों से मांगा स्पष्टीकरण

विधानसभा आम चुनाव 2023

सीकर, जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर सौरभ स्वामी ने आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के लिए 7 व 8 अगस्त को आयोजित सैक्टर अधिकारियों के प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने वाले 27 पुलिस कार्मिकों, अधिकारियों से निर्देशों की अवहेलना करने एवं चुनाव कार्य के प्रति उदासीनता बरतने पर पुलिस अधीक्षक सीकर को पत्र प्रेषित कर अनुपस्थित रहने वाले पुलिस कार्मिकों, अधिकारियों के विरूद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के तहत स्पष्टीकरण जारी कर जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय सीकर को अवगत करवाने के लिए निर्देशित किया है।

जिला निर्वाचन अधिकारी स्वामी ने बताया कि 7 अगस्त को आयोजित प्रशिक्षण में विक्रम सिंह हैड कांस्टेबल कोतवाली फतेहपुर, रामदेव सिंह हैड कांस्टेबल सदर फतेहपुर, बृजमोहन हैड कांस्टेबल कोतवाली फतेहपुर , निहाल सिंह हैड कांस्टेबल महिला पुलिस थाना सीकर, किशनलाल हैड कांस्टेबल महिला पुलिस थाना सीकर, गोविन्द सिंह हैड कांस्टेबल महिला पुलिस थाना सीकर, सुरेन्द्र सिंह हैड कांस्टेबल वृत कार्यालय फतेहपुर, राकेश कुमार हैड कांस्टेबल सदर सीकर, रतन लाल हैड कांस्टेबल सदर सीकर, ओमप्रकाश हैड कांस्टेबल यातायात फतेहपुर, फूलचन्द हैड कांस्टेबल कोतवाली सीकर, रघुवीर सिंह हैड कांस्टेबल थाना लक्ष्मणगढ़, विजेन्द्र कुमार हैड कांस्टेबल कोतवाली सीकर, सुभाष चंद हैड कांस्टेबल कोतवाली सीकर, सुलतान सिंह हैड कांस्टेबल कोतवाली सीकर, बीरबल हैड कांस्टेबल वृत कार्यालय लक्ष्मणगढ़, मोहन लाल हैड कांस्टेबल वृत कार्यालय लक्ष्मणगढ़, हरलाल सिंह हैड कांस्टेबल, बृजमोहन हैड कांस्टेबल यातायात सीकर ,बिरमा राम हैड कांस्टेबल थाना उद्योग नगर सीकर, सुमेर सिंह हैड कांस्टेबल थाना उद्योग नगर सीकर,सतवीर हैड कांस्टेबल थाना दादिया सीकर, कैलाश चन्द यादव एएसआई थाना बलारा,जगदीश प्रसाद एएसआई थाना नेछवा, हिदायत अली एएसआई थाना कोतवाली, नेकीराम एएसआई थाना उद्योग नगर सीकर,विमल कुमार एएसआई थाना सदर सीकर प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहें है।

Related Articles

Back to top button