एसडीएम ने लोहार्गल के लक्खी मेले की व्यवस्थाओं को लेकर दिए आवश्यक दिशा निर्देश
चिराना, [मुकेश सैनी ] चिराना के निकट शेखावाटी का मिनी हरिद्वार के जाने वाला लोहार्गल ग्राम पंचायत भवन में बुधवार शाम को एसडीएम सुमन सोनल की अध्यक्षता में मीटिंग का आयोजन हुआ। मीटिंग में समस्याओं को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई। लोहार्गल ग्राम पंचायत में कंट्रोल रूम व प्रभारी को लगाना। महिलाओं कोई स्नान करने के लिए तिरपाल लगाना, भंडारा लगाने वालो से सफाई की समुचित व्यवस्था करवाना। गोल्याना से लोहार्गल तक सड़क के पैचवर्क करवाना, बिजली के तारों को सही करवाना, मेले में धार्मिक गाने ही बजाए आदि बिंदुओं पर विस्तार चर्चा की गई। वही एसडीएम सुमन सोनल ने मेले की व्यवस्थाओं को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस मौके पर सरपंच जगमोहन सिंह शेखावत, नायब तहसीलदार मुकुंदगढ़ मुरारी लाल, विकास अधिकारी नवीन राकेश कुमार मांजू, पीडब्ल्यूडी जेईएन मयंक कुमार, जीटीए रवि कुमावत, गिरदावर भागीरथमल साखु, एलडीसी सीताराम, प्रभाती लाल सैनी, अमित शर्मा, राजा शर्मा, प्रमोद स्वामी, पंच दिलीप गुर्जर, ग्रामीण जन लोग मौजूद थे।