सीकर, जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ स्वामी ने शुक्रवार को मतदान दल रवानगी स्थल, संग्रहण स्थल एवं मतगणना स्थलों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने श्री कल्याण राजकीय कन्या महाविद्यालय एवं कॉमर्स कॉलेज में मतदान दल रवानगी स्थल, संग्रहण स्थल एवं मतगणना स्थलों का निरीक्षण कर सुरक्षा एवं मतदान संबधित इंतजामों को लेकर प्रभारी अधिकारियों को आवश्यक दिशा—निर्देश दिए।
जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ स्वामी ने कहा कि चुनाव कार्यों को गंभीरता से लेते हुए सभी कार्मिक समय पर चुनाव प्रक्रिया को संपन्न करने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। उन्होंने प्रभारी अधिकारियों को संबंधित विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर चुनाव प्रबंधन कार्यों को सुव्यवस्थित रूप से सम्पादित करने के निर्देश दिये। जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ स्वामी ने मतदान दलों के रवानगी स्थलों का जायजा लेते हुए प्रभारी अधिकारियों से प्रवेश एवं प्रस्थान मार्गों को लेकर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने परिसर में सुविधाओं की उपलब्धता एवं आवश्यकता सुनिश्चित करने के दिशा—निर्देश दिए। स्वामी ने मतदान दलों को संबंधित मशीनों का वितरण के बाद रवानगी और वापसी का रजिस्टर में रिपोर्टिंग आदि के संबंध में निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि समस्त मतदान दलों की रवानगी के लिए रूट चार्ट तैयार करें।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख,उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार, मीडिया प्रकोष्ठ नोडल अधिकारी रामरतन सौंकरिया, रजिस्ट्रार शेखावाटी विश्वविद्यालय राजवीर चौधरी, एसीएम मुनीश कुमारी,उपखण्ड अधिकारी रींगस राकेश कुमार, रामगढ़ शेखावाटी विकास प्रजापत, नेछवा अभिमन्यु सिंह कुंतल, एसई पीडब्ल्यूडी महेन्द्र सिंह, परिवहन निरीक्षक बजरंग लाल खींचड़ सहित अन्य प्रभारी अधिकारी एवं अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।