समस्त प्रकोष्ठ प्रभारी अधिकारी आपसी समन्वय रखते हुए कार्य करें – जिला निर्वाचन अधिकारी
सीकर, जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ स्वामी ने विधानसभा आम चुनाव 2023 के तहत शुक्रवार को प्रभारी अधिकारियों की बैठक लेकर चुनाव की तैयारी एवं अब तक किए गए कार्यों की समीक्षात्मक बैठक लेकर आवश्यक दिशा—निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित किया कि समस्त प्रकोष्ठ प्रभारी अधिकारी आपसी समन्वय रखते हुए शांतिपूर्ण, भयमुक्त व निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराने के लिए कार्ययोजना के अनुरूप आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करें।
जिला निर्वाचन अधिकारी स्वामी ने प्रभारी अधिकारियों से चुनाव की तैयारियों का फीडबैक लेते हुए निर्देश दिये कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किए गए कलेण्डर के अनुरूप तैयारियां सुनिश्चित कर कार्य करें। उन्होंने निर्देशित किया कि विधानसभा क्षेत्रों में बनाए जाने वाले महिला एवं दिव्यांगजनों द्वारा संचालित बूथों सहित समस्त आवश्यक तैयारियां तय समय पर पूर्ण कर लेवें। उन्होंने कहा कि समस्त अधिकारी भारत निर्वाचन आयोग द्वारा तैयार किए गए वोटर हैल्पलाइन एप का व्यापक रूप से प्रचार—प्रसार करें। उन्होंने कहा कि जिले के संवेदनशील बूथों पर सभी आवश्यक तैयारियां समय पर पूर्ण कर लेवें। उन्होंने कहा कि समस्त विभागों के प्रभारी अधिकारी अधिकाधिक मतदाता जागरूकता गतिविधियां आयोजित कर आमजन को मतदान के लिए प्रेरित करें। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख, उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार, एडीएम सिटी मनमोहन मीणा, प्रभारी अधिकारी मीडिया प्रकोष्ठ रामरतन सहित संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें।