नीमकाथाना, जिला रसद अधिकारी संदीप गौड ने नीमकाथाना के कपील मंडी में स्थित जीण कचौरी व बालाजी कचौॅरी स्टालों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गौड ने स्टालों मे रखे सलेण्डरों व गैस भट्टी एवं गैस पाईप की जांच की मोके पर दोनो स्टालों पर व्यवसायिक गैस सलेण्डर काम में लिए जा रहे थे। जिला रसद अधिकारी ने दोनों स्टाल मालिकों को पाबंद किया कि वे अपने व्यवसायिक कार्य में काम आने वाले व्यवसायिक सलेण्डर का उपयोग करेगें व सलेण्डर गैस रिफलिंग का बिल भी अपने पास रखेगें। उपयोग में आने वाली गैस भट्टी व पाईप आई.एस.आई. मार्का व उत्तम क्वालिटी की उपयोग में लावे। गौड ने दोनों स्टाल मालिकों का निर्देश दिए कि आग बुझाने वाले उपकरण भी अपने पास रखे जिस से किसी तरह की आगजनी की स्थिति से बचा जा सके। जिला रसद अधिकारी ने कहा कि सभी होटल, ढाबा व मिठाई की दुकानो पर व्यवसायिक सलेण्डर ही उपयोग में लेने चाहिए। निरीक्षण के दौरान इन व्यवसायिक स्थलों पर घरेलु गेेैस सलेण्डर उपयोग होते पाये गये तो नियमानुसार संबधित के विरुद कार्यवाही की जावेगीं।