सीकर, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं नोडल अधिकारी स्वीप नरेन्द्र पुरोहित ने लोकसभा चुनाव 2024 में अनिवार्य सेवाओं पर तैनात मतदाताओं के लिए डाक-मतपत्र के माध्यम से मतदान के संबंध में संबंधित जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।बैठक में नोडल अधिकारी नरेन्द्र पुरोहित ने बताया की जिले में मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजस्थान के निर्देशानुसार राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, चिकित्सा शिक्षा विभाग, अग्निशमन सेवाएं, जयपुर मेट्रो, ऊर्जा विभाग एवं उनके अधीन निगम, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अधिकृत मीडियाकर्मी, भारत राज्य दुग्ध संघ एवं दुग्ध सहकारी समितियों के आवश्यक सेवाओं पर तैनात अनुपस्थित मतदाताओं के लिए डाक मत-पत्र के माध्यम से मतदान करने की व्यवस्था की जाएगी।
उन्होंने निर्देशित किया कि संबंधित विभाग आवश्यक सेवा में लगे कार्मिकों की सूची 22 मार्च शुक्रवार को आवश्यक रूप से भिजवायें। इस दौरान एसई एवीवीएनएल अरुण जोशी, डीएफओ रामावतार दूधवाल, डीपीएम राजीविका अर्चना मौर्य, डीआईओ सोमेंद्र पूनिया सहित संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।