महिला डेस्क, अनुसन्धान कक्ष,बैरिक,मैस,बन्दी गृह,कोत का किया निरीक्षण
नये कानून के तहत अनुसन्धान के दिए निर्देश
शिकायत पर हैंड कांस्टेबल शिव भगवान को किया सस्पेंड
राजलदेसर, [सुभाष प्रजापत ] जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव ने आज राजलदेसर थाना का निरिक्षण किया। निरिक्षण के दौरान महिला डेस्क, अनुसन्धान कक्ष,बैरिक,मैस,बन्दी गृह,कोत का किया निरीक्षण। एस पी जय यादव ने बताया कि राजलदेसर थाने पत्रावलियां का निस्तारण किया गया है जिले में सबसे कम पत्रावलियां यहां है। महिला हेल्प डेस्क का निरिक्षण किया गया उसमें कुछ खामियां हैं जिन्हें पुरा करने के निर्देश दिए हैं।नये कानून के तहत सभी नियमों की पुर्ती करने के लिए निर्देश दिये साथ ही रात्री गस्त को भी मजबुत करने के लिए निर्देश दिए हैं।साइबर ठगी के प्रती लोगों को जागरुक करने फिर भी यदि किसी के साथ ऐसी घटना हो जाती है तो तुरन्त पुलिस को सुचना थे। शीघ उसके पैसे वापिस दिलाने में पुलिस मदद करेगे।हैंड कांस्टेबल शिव भगवान की समीक्षा करवाई जो थाने में सबसे कमजोर था काफी पत्रावलियां पेन्डिग थी तथा अनुशासन हिनता के कारण उसे सस्पेंड कर दिया है।
स्टाफ की कमी पर बोले
जिले में जितने नफरी होते हैं उस हिसाब से सभी थानों को दिये जाते हैं साथ ज्यादा अपराध क्षेत्र में अधिक जरूरत होती है। नये भर्ती होने पर जरूरत के हिसाब से लगायें जायेंगे। पिछले साल की तुलना में जिले में चोरियां की घटना में काफी कम आई है। पुलिस नई तकनीक के साथ चोरो को पकड़ने में सक्रिय हैं। ट्रेफिक की समस्या पर जिला एसपी ने कहा पुलिस जाप्ता से ज्यादा जरूरी लोगों को जागरूक होना तथा ट्रेफ़िक नियमों का पालना करना जरूरी है।
एसपी यादव ने किया कस्बे का निरिक्षण
पुलिस अधिक्षक जय यादव कस्बे का पैदल मार्च कर निरिक्षण किया। सुभाषचौक,पिंजरापोल,चोटिया बास,मैन बाजार,अथुणा कुआं पैदल मार्च कर निरिक्षण किया। व्यापार मंडल का प्रतिनिधि मण्डल एसपी को ट्रेफ़िक व्यवस्था सुधारने हेतू एक पुलिस जवान लगाने की मांग की। व्यापार मंडल के सुभाष संचेती,मो शरीफ छिपा,भाजपा मण्डल अध्यक्ष पवन बोथरा ने रतनगढ़ के व्यापारी की चोरी के खुलासे पर स्वागत किया गया। पुलिस उपाधीक्षक अनिल कुमार थानाधिकारी कमलेश कुमार मय जाप्ता साथ रहे।