चुरूताजा खबरशिक्षा

देश का विकास प्रेम के रास्ते पर सम्भव है – दीपेन्द्र सिंह हूड्डा

राजकीय लोहिया महाविद्यालय के छात्रसंघ उद्घाटन एवं पुरस्कार वितरण समारोह में

चूरू , देश का विकास प्रेम के रास्ते पर सम्भव है, यह बात राजकीय लोहिया महाविद्यालय के छात्रसंघ उद्घाटन एवं पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि पूर्व सांसद दीपेन्द्र सिंह हूड्डा ने कही। उन्होंने कहा कि वर्तमान में देश में दो विचारधाराएं चल रही हैं- एक नफरत की व दूसरी प्रेम की। देश प्रेम के मार्ग पर ही आगे बढ़ सकता है। उन्होंने युवाओं का आह्वान किया कि वे प्रेम बांटते हुए देश को सांस्कृतिक रूप से समृद्ध करें और विश्वपटल पर इसकी सकरात्मक छाप छोड़ें। उन्होंने कहा कि युवा ही देश की दशा और दिशा तय करता है, अतः आप लोगों पर महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। इस अवसर पर तारानगर विधायक नरेन्द्र बुडानियां ने कहा कि राजकीय लोहिया महाविद्यालय की गौरवशाली परम्परा रही है। उन्होंने भी इस महाविद्यालय से निकलकर अपनी और राज्य के लिए उपब्धियां अर्जित की हैं। वे इस महाविद्यालय से जुड़ाव महसूस करते हैं और युवाओं का आह्वान करते हैं कि वे इस महाविद्यालय की गौरवशाली परम्परा को कायम रखें। इस अवसर पर राजगढ़ विधायक कृष्णा पूनियां ने कहा कि विद्यार्थियों के उपस्थित जन-समूह में छात्राओं की अधिक संख्या उन्हें आश्वस्त करती हैं। उन्होंने आह्वान किया कि छात्राएं अपने जीवन में छोटे-छोटे लक्ष्य निर्धारित करें और उन्हें पूरा करने में जी-जान से जुट जायें। पढ़ी-लिखी महिलाएं किसी भी देश के लिए गौरव की बात है और महिलाएं यदि प्रण कर लें तो वे समाज और देश में आमूल-चूल परिवर्तन ला सकती हैं, इस बात को इस देश की महिलाओं ने समय-समय पर साबित किया है। लाडनूं विधायक मुकेश भाकर ने कहा कि एक युवा के रूप में राजनीति में सक्रिय भागीदारी निभाकर वे गर्व की अनुभूति कर रहे हैं। एक युवा के रूप में वे पंकिल राजनीति को बदलना चाहते हैं और राजनीतिक परिवेश में सकारात्मकता की बयार लाना चाहते हैं। इस अवसर पर द्रोणाचार्य अवार्डी कोच वीरेन्द्र पूनियां ने कहा कि हर युवा का लक्ष्य देश और समाज होना चाहिए। यदि युवा सशक्त और जागरुक होगा तो देश भी सशक्त और जागरुक होगा। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता पुसा राम गोदारा, एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष किशन लाल सिंवर, पूर्व प्रधान निर्मला सिंघल, प्रमेन्द्र सिहाग ने भी अपने विचार रखे। इससे पूर्व सभी अतिथियों ने माँ सस्वती के सम्मुख द्वीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। प्राचार्य प्रो. दिलीप सिंह पूनियां, छात्र परामर्शदाता सुरेश कुमार, सरगम संयोजिका डाॅ. मंजु शर्मा व छात्रसंघ अध्यक्ष देवव्रत मोगा, पूर्व एल्युमिनाई हवा सिंह मोगा ने अतिथियों का साफा पहनाकर व माल्यर्पण कर स्वागत किया। प्राचार्य दिलीप सिंह पूनियां ने महाविद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। सरगम संयोजिका डाॅ. मंजु शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। संचालन डाॅ. भवानी शंकर शर्मा ने किया। इसके पश्चात् पुरस्कार वितरण समारोह में गत वर्ष महाविद्यालय के लिए शैक्षणिक, खेलकूद व सांस्कृतिक क्षेत्र में उपलब्धी अर्जित करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया।

Related Articles

Back to top button