श्री क्षात्र पुरुषार्थ फाउंडेशन की तहसील स्तरीय बैठक नवलगढ में
नवलगढ़, [राकेश स्वामी ]श्री क्षत्रिय युवक संघ के आनुषंगिक संगठन श्री क्षात्र पुरुषार्थ फाउंडेशन की तहसील स्तरीय बैठक नवलगढ में गिरावडी हाउस नानसा गेट में रखी गई।जिसमें फाउंडेशन के उद्देश्यों, गठन व अब तक की कार्य योजना पर चर्चा की गई। कार्यक्रम की शुरुआत पूज्य तनसिंह जी की तस्वीर के आगे अगरबत्ती कर कार्यक्रम की शुरुआत की। क्षत्रिय युवक संघ के जुगराज सिंह जुलियासर ने मां भगवती की प्रार्थना से कार्यक्रम प्रारंभ करवाया। श्री क्षात्र पुरुषार्थ फ़ाउंडेशन के समन्वयक रेवंत सिंह पाटोदा ने क्षात्र पुरुषार्थ फाउंडेशन के बारे में बताते हुए कहा कि श्री क्षात्र पुरुषार्थ फाउंडेशन विगत तीन वर्षों से समाज में सकारात्मक क्रियाशीलता बढ़ाने का काम कर रहा हैं। हमारे पूर्वजों के जो सिद्धांत है उनको जीवन में धारण करें और सभी समाज का सम्मान करें सभी समाज का सम्मान हमारी परम्परा रही है हमने सदियों से देश के लिए त्याग और बलिदान दिया है अब इस परम्परा को अक्षुण्ण रखना होगा। और संविधानिक मूल्यों के अनुसार ही राष्ट्र हित में कार्य करना है। केन्द्रीय समिति के सदस्य यशवर्धन सिंह झेरली ने श्री क्षत्रिय युवक संघ के प्रताप फाउंडेशन के उद्देश्यों और कार्यों के बारे में बताया। जिसके तहत प्रताप फाउंडेशन पूरे प्रदेश में राजपूत समाज की शत प्रतिशत मतदान करने की मुहिम चलाएगा। जिसमें युवाओं को अपनी सक्रिय भागीदारी निभानी हैं। कार्यक्रम में करनी सिंह गिरावड़ी, शक्ति सिंह झाझड़, विक्रम सिंह चिराणा, नरपत सिंह चिराणा, दारा सिंह गोठड़ा, योगेन्द्र सिंह खिरोड़, नरपत सिंह आदवाली,दारा सिंह गोठडा, रणवीर सिंह भाटी, सुरेन्द्र सिंह भोजनगर, सुरेन्द्र सिंह गोठडा, नरपत सिंह बारवा,बलवीर सिंह बारवा,हिम्म्त सिंह बालापोता,सतपाल सिंह सोतवारा,सुरेश सिंह खिरोड़, महिपाल सिंह चिराना आदि मौजूद थे।