ताजा खबरसीकर

एक रुपया व नारियल का शगुन लेकर किया विवाह

राजपूत समाज में अनुकरणीय पहल


खाचरियावास,(लिखा सिंह सैनी )राजपूत समाज में अनुकरणीय पहल करते हुए 1 रुपया व नारियल लेकर कुली निवासी कल्याण सिंह शेखावत ने अपने पुत्र मानवेंद्र सिंह शेखावत की शादी की। राजपूत समाज में नई पीढीयो का नया उजाला देखने को मिला व राजपूत समाज की रजवाड़ी परंपरा व कुरुतियों को दूर करते हुए अनोखी मिसाल कायम की है। उत्तर प्रदेश की सरकारी सेवा में कार्यरत सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी कुंवर मानवेंद्र सिंह शेखावत सुपुत्र कल्याण सिंह शेखावत राजस्थान पुलिस जयपुर ठिकाना कुली खाचरियावास ने समाज की कुरीतियों को खत्म करने के लिए एक नई पहल की शुरुआत करते हुए कु.मानवेंद्र सिंह शेखावत का विवाह है डोबरिया मकराना निवासी स्वर्गीय पूर्ण सिंह जी राठौड़ की सुपुत्री पूनम कवर के साथ संपन्न हुआ। दूल्हा बने कुंअर मानवेंद्र सिंह को दहेज स्वरूप मिले 5 लाख रू टीका की राशि अस्वीकार करते हुए 1 रूपया और 1नारियल लेकर कल्याण सिंह शेखावत ने समाज मे एक और नई सीख और नई सोच की पहल की।

Related Articles

Back to top button