झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

वार्षिक उत्सव प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में

चिराना, निकटवर्ती ग्राम पंचायत बागोरिया की ढाणी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में वार्षिक उत्सव भामाशाह व प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारभ मां सरस्वती के दीप प्रज्वलन करके की गयी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बागोरिया की ढाणी के सरपंच राजेंद्र सैनी थे। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि महेंद्र कुमार सैनी एबीसी नवलगढ़, विद्यालय के सेवानिवृत्त पूर्व प्रधानाचार्य मदन लाल सैनी, राज किशोर सैनी थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य राजपाल गोदारा ने की अतिथियों का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में संस्कृति व रंगारंग प्रस्तुति दी गई तथा सरपंच राजेंद्र सैनी ने विद्यालय में छात्र छात्राओं को देखते हुए नए सत्र से ग्राम पंचायत के विद्यालय में टेस्ट योजना शुरुआत करने की बात कही। विधालय के अध्यापक सुनिल सैनी ने गुरु गोवलकर योजना ने सार्वजनिक शौचालय हेतु 10{44d7e8a5cbfd7fbf50b2f42071b88e8c5c0364c8b0c9ec50d635256cec1b7b56} राशि जमा करवाने की घोषणा की ग्रामपंचायत बागोरिया की ढाणी में सार्वजनिक जगह पर शौचालय का निर्माण होगा। विधालय के सेवानिवृत्त पूर्व प्रधानाचार्य मदन लाल सैनी ने अपनी पेंशन राशि विद्यालय में विकास के तीन लाख का चेक दिया। व राज किशोर सैनी ने अपने भाषण में बताया कि विद्यालय के चारदीवारी के लिए विधायक कोटे से दस लाख रुपये पास हो गए और उसमें शेष दीवार को अपने खर्चे से करवाने की बात कही इस मौके पर पूर्व सरपंच भुदरमल सैनी, समाजसेवी सुरेंद्र सैनी, गौरी शंकर सैनी, मस्ताराम सैनी, उपसरपंच प्रिया कल्याण बलबीर सैनी, भागीरथ मल सैनी, कुलदीप सैनी, राकेश सैनी, छोटू राम सैनी इत्यादि अतिथिगण मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button