व्यय पर्यवेक्षक एस देवराजन ने धोद में ली नोडल अधिकारियों की बैठक
सीकर, सीकर लोकसभा क्षेत्र के व्यय पर्यवेक्षक एस देवराजन ने गुरुवार को धोद एसडीएम कार्यालय में व्यय मॉनिटरिंग से संबंधित नोडल अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा—निर्देश दिये।बैठक में व्यय पर्यवेक्षक ने एफएसटी, स्थैतिक दलों द्वारा निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण के संबंध में की जाने वाली कार्यवाही के बारे में जानकारी ली व आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सीकर लोकसभा क्षेत्र में स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव कराने में किसी भी प्रकार की कोताही ना करें एवं आपसी समन्वय से कार्य करें। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों की अक्षरशः से पालना की जाए। इस दौरान धोद उपखण्ड अधिकारी कुणाल राहड़, धोद तहसीलदार सोमेंद्र सिंह, नायब तहसीलदार चुन्नीलाल, सहायक व्यय पर्यवेक्षक केशरमल गोठवाल, लेखा टीम प्रभारी नृसिंहदेव शर्मा सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।