ताजा खबरसीकर

सीकर लोकसभा चुनाव,16 प्रत्याशियों के 20 नामांकन जांच में पायें सही

सीकर, जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर कमर उल जमान चौधरी ने बताया कि सीकर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में 19 मार्च से 27 मार्च तक प्राप्त नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा गुरूवार को की गई जिसमें से एक भी नाम निर्देशन पत्र खारिज नहीं किया गया हैं तथा 16 अभ्यर्थियों के 20 नाम निर्देशन पत्र सही पाये गये हैं। उन्होंने बताया की अभ्यर्थी अमरचंद बहुजन समाज पार्टी, अमराराम कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इण्डिया (माक्र्ससिस्ट),सुमेधानन्द सरस्वती भारतीय जनता पार्टी, अशोक अम्बेडकरवादी पार्टी ऑफ इंडिया , धीरेन्द्र वर्मा उम्मीद पार्टी ऑफ इंडिया, बेनी प्रसाद कौशिक लाटा राष्ट्रीय स्वर्ण दल,रमेश चंद्र शर्मा भारतीय पार्टी ,विजेंद्र भारतीय युवा जन एकता पार्टी, ओमप्रकाश, बीरबल सिंह, महेश कुमार ,रविंद्र सिंह शेखावत, विष्णु, शंकर लाल शर्मा,सतीश इंशा, सुरेश कुमार निर्दलीय के नाम निर्देशन पत्र सही पाये गये है। उन्होंने बताया कि 30 मार्च 2024 तक नाम निर्देशन पत्र वापस लिये जा सकेंगे। 19 अप्रैल को मतदान होगा एवं 4 जून को मतगणना होगी

Related Articles

Back to top button