रैबीज और डॉग बाइट उपचार प्रोटोकॉल को लेकर कार्यशाला का आयोजन
झुंझुनूं, रैबीज रोकथाम और डॉग बाइट उपचार के प्रोटोकॉल को लेकर बुधवार को सीएमएचओ ऑफिस में चिकित्सा अधिकारियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया। सीएमएचओ डॉ राजकुमार डांगी ने बताया कि जिले के सभी सीएचसी प्रभारियों को डॉग बाइट केस के उपचार के प्रोटोकॉल की जानकारी देने के लिए इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बीडीके अस्पताल के फिजिशियन डॉ कपिल सिहाग, डॉ प्रमोद, सर्जन डॉ ईकराज अहमद ने प्रजेंटेशन के माध्यम से सभी सीएचसी प्रभारियों को डॉग बाइट के सही उपचार की जानकारी दी। उन्होंने अपने प्रजेंटेशन में डॉग बाइट के केस को तत्काल सीएचसी स्तर पर क्या क्या उपचार किस कैटेगरी में देना चाहिए कि सम्पूर्ण जानकारी देकर ओरियंटेशन दिया। सीएमएचओ डॉ डांगी ने बताया कि प्रशिक्षण से रेबीज रोकथाम में मदद मिलेगी और डॉग बाइट के मरीजों को तत्काल सही उपचार सीएचसी स्तर पर ही उपलब्ध हो सकेगा उन्हें बीडीके अस्पताल आने की जरूरत नही पड़ेगी। इस अवसर पर प्रिंस रेबीज रोकथाम संस्थान के शैतान राम मीणा, कार्यक्रम के मुकेश शर्मा सहित अनेक अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।