शिक्षा के क्षेत्र में अमूल्य योगदान के लिए मिला अवॉर्ड
झुंझुनू, शिक्षा के क्षेत्र में नित नए नवाचार एवं भारतीय जीवन मूल्यों के साथ आधुनिक शिक्षा का समावेश कर राजस्थान में शिक्षा के क्ष्ेात्र में दिए गए अमूल्य योगदान के लिए जीवेम चेयरमैन डॉ दिलीप मोदी को रूद्र रत्न अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। जानकारी देते हुए जीवेम पी आर ओ अरविन्द कुमार शर्मा ने बताया कि भारत की शिक्षा, संस्कृति और साहित्य जगत से जुड़ी संस्था बृजभूमि फाउंडेशन एवं श्री ओम गुरूकुल द्वारा डॉ मोदी को एक वर्चुअल एज्युकेशन समिट में इस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। शर्मा ने बताया कि 27 एवं 28 दिसम्बर को आयोजित की गई इस वर्चुअल एज्युकेशन समिट में देश के जाने-माने शिक्षाविदों ने भाग लिया जिसमें शैक्षिक उन्नयन पर अपने व्याख्यान प्रस्तुत किए। इस कार्यक्रम में डॉ मोदी ने भी शिक्षा एवं रोजगार विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किए। इस अवसर पर आयोजक संस्था के पदाधिकारियों ने डॉ मोदी द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में दिए गए योगदान के बारे में बोलते हुए कहा कि लगभग 40 वर्षों की अथक मेहनत और विद्यार्थियों एवं अभिभावकों के विश्वास के आधार पर आज जीवेम एज्युकेशन आज पूरे राष्ट्र में अपनी एक अमिट पहचान रखती है जिसमें डॉ मोदी की तपस्या एवं शिक्षा के प्रति उनके समर्पण के फलस्वरूप उन्हें इस अवॉर्ड से नवाजा गया है। डॉ मोदी ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इस अवॉर्ड का श्रेय जीवेम एज्युकेशन की समस्त संस्थाओं के विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं टीम जीवेम की मेहनत एवं समर्पण को दिया है। इस गर्वित अवसर पर जीवेम प्रबंध निदेशिका नीरजा मोदी, ईग्जीक्यूटिव डाईरेक्टर आशुतोष मोदी, इन्फ्रा. एण्ड प्लानिंग डाईरेक्टर आकाश मोदी, छात्रावास निदेशक कुरड़ाराम धींवा, वाईस प्रिंसीपल सरोज सिंह, श्याम सुन्दर शर्मा, प्रधानाचार्य जोगेन्द्र सिंह, आशा राव, मीनाक्षी शर्मा, सोमेश भारद्वाज, हैड मिस्ट्रैस उमा शर्मा, राजेन्द्र सिंह पूनिया, कमलेश कुलहरी, सुरेन्द्र सिंह शेखावत, अमिता गौड़ सहित समस्त स्टॉफ सदस्यों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।