झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

ज्योति विद्यापीठ सीनियर सेकेंडरी स्कूल बगड़ में किया रोवर रेंजर ने रात्रि विश्राम

एडवेंचर हाईक कार्यक्रम के तहत झुंझुनू से पैदल चलकर पहुंचे

झुंझुनू, राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड का राज्य स्तरीय 62 वा रोवर मूट एवं 48 वी रेंजर मीट का आयोजन 26 दिसंबर झुंझुनू से जिला मुख्यालय पर किया जा रहा है। जिसमें एडवेंचर हाईक कार्यक्रम 27 दिसंबर को झुंझुनू से पैदल चलकर रात्रि 7:30 पर ज्योति विद्यापीठ सीनियर सेकेंडरी स्कूल बगड़ के प्रांगण में पहुंचे। जिसमें कुल 550 रोवर रेंजर ने भाग लिया, स्काउट गाइड स्टाफ सहित कुल 600 सदस्यों की व्यवस्था रात्रि विश्राम हेतु विद्यालय प्रबंधन द्वारा की गई। सभी आगंतुक मेहमानों व रोवर रेंजर टीम का विद्यालय प्रबंधन प्रबंधन चिरंजीलाल सैनी व समस्त ज्योति विद्यापीठ स्टाफ द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। रात्रि सांस्कृतिक कार्यक्रम में संजय गोस्वामी उमा पुरोहित ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए। जोधपुर चूरू सीकर से आया रोवर ने बहुत ही सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। प्रातः बेला में मनोज योगाचार्य के द्वारा सभी प्रतिभागियों को योगाभ्यास करवाया गया। विद्यालय प्रबंधक चिरंजी लाल सैनी एवं समस्त उपस्थिति स्टाफ ने हरी झंडी दिखाकर बसों को रवाना किया।

Related Articles

Back to top button