शहीद रामकुमार गुर्जर की 50 वी पुण्यतिथि के अवसर पर
खेतड़ी(विजेन्द्र शर्मा) शहीद रामकुमार गुर्जर की 50 वी पुण्यतिथि पर मंगलवार को ढाणी चबूतरा वाली तन रामकुमारपुरा में किसान सम्मेलन व श्रृद्धांजली सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधायक पिलानी सुन्दरलाल ने की।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया थे। विशिष्ट अतिथि सांसद नरेन्द्र खीचड़, टोंक सांसद सुखवीर सिंह जोनापुरिया ,सूरजगढ विधायक सुभाष पूनिया, भोपेन्द्र सैनी पूर्व मंत्री, जिला प्रमुख हर्षिनी कुल्हरी , प्रदेश मंत्री भाजपा महेन्द्र यादव, हीरालाल रावत,राष्ट्रीय परिषद सदस्य विश्वम्भर पूनिया, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सरोज श्योराण,कर्नल रामोतार सिंह ढाणी बढ़ान व उपजिला प्रमुख सत्यवीर गुर्जर सहित दर्जनों विशिष्ट अतिथि थे। कार्यक्रम के प्रारम्भ मे अतिथियों द्वारा शहिद रामकुमार गुर्जर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस मौके पर मुख्य अतिथि सतीश पुनिया ने अपने सम्बोधन मे कहा कि मे उनको जबाब देना चाहता हु जो कहते है कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल विहारी वाजपेयी ने क्या किया उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान के किसानों के हाथों मैं किसान क्रेडिट कार्ड पूर्व प्रधानमंत्री अटल ने ही दिया।गाँवो के वीकास के लिए प्रधानमंत्री सड़क योजना की शरुआत की । आज गांव गांव मे प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत सड़क बनी हुई है।कार्यक्रम मे सांसद नरेन्द्र खीचड़, सांसद टोंक सांसद सुखवीर सिंह जोनापुरिया,सुरजगढ़ विधायक सुभाष पुनिया, जिला प्रमुख हर्षनी कुलहरि सहित अन्य वक्ताओं ने सम्भोधित किया। कार्यक्रम संयोजक इंजिनियर धर्मपाल गुर्जर ने अतिथियों का स्वागत, धन्यवाद व आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर जयवीर भाटी नीरज भाटी एण्ड पार्टी के कलाकार द्वार सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी। इस मौके पर पूनम धर्मपाल गुर्जर, एडवोकेट शिव कुमार जेवरिया भाजपा जिलाध्यक्ष अनुसूचित जाति मोर्चा झुंझुनू, भाजपा युवा मोर्चा जिला महामंत्री निखिल शर्मा,भाजपा युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष वर्षा सोमरा,जसरापुर मण्डल अध्यक्ष सुरेन्द्र काजला ,बबाई मंडल अध्यक्ष राकेश सोनी, पूर्व जिला महामंत्री गोकुल चन्द सैनी, भाजपा बबाई मंडल आईटी प्रमुख अमित शर्मा,गिरवर सिंह निर्वाण,वीरेन्द्र गोदारा चारावास , महेन्द्र छाबड़ी,प्रभु गुर्जर, अनिल गुर्जर बड़लवास, बबाई ओबीसी मोर्चा मंडल अध्यक्ष रतन कुमावत,सूबेदार मेजर सतरूप पायल,मेघचन्द महला, जयनारायण ढाका, प्रताप ढाका, सियाराम शर्मा,सुरेश ढाका मानोता जाटान, वीरेन्द्र काजला सहित अनेक लोग मोजूद थे।