झुन्झुनू जिले के सूरजगढ़ कस्बे के रहने वाले है
सीकर, स्वाधीनता दिवस के अवसर पर एस.एम.एस. स्टेडियम में आयोजित समारोह में डॉ. जगदीश प्रसाद, को उत्कृष्ठ सेवाओं के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा राज्य स्तरीय योग्यता पुरूस्कार स्वरूप प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है कि डॉ. जगदीश प्रसाद निदेशालय, महिला अधिकारिता में राज्य समन्वयक के पद पर पदस्थापित राज्य सेवा के अधिकारी है तथा शेखावाटी के झुन्झुनू जिले के सूरजगढ़ कस्बे के रहने वाले है। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाआें योजना का राज्य में सफल क्रियान्वयन के लिए राज्य नोडल अधिकारी के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है। इस योजना में किये गये उत्कृष्ठ कार्यो के लिए भारत सरकार द्वारा राजस्थान को सर्वश्रेष्ठ राज्य श्रेणी में सम्मानित करने के लिए लगातार तीसरी बार चयनित किया गया है। बालिकाओं के लिए राज्य में संचालित मुख्यमंत्री राजश्री योजना के निर्माण, राज्य स्तर पर क्रियान्वयन तथा पर्यवेक्षण मे डॉ. जगदीश प्रसाद द्वारा महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गई है। वर्तमान में यह योजना राज्य की फ्लेगशिप योजनाओं में से एक है। इस योजनान्तर्गत अब तक 15 लाख से अधिक बालिकाओं को लाभान्वित करवाया जा चुका है। निर्भया प्रकरण के बाद उत्पीडन की शिकार महिलाओ को राहत एवं न्याय सुलभ करवाने के लिए अपराजिताः वन स्टॉप क्राइसिस मैनजमेंट सेन्टर फॉर वीमेन केन्द्र को प्रारम्भ करने एवं उसके सफल संचालन को सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया अपराजिता केन्द्र की तर्ज पर भारत सरकार द्वारा सखी के नाम से भारत के सभी राज्यों में ऎसे केन्द्र प्रारम्भ किये जा रहे है। महिलाओं का सामाजिक-आर्थिक सशक्तिकरण, विभिन्न सरकारी योजनाओं,कार्यक्रमों तक उनकी पहुंच सम्भव बनाने के लिए भारत के प्रथम पायलेट प्रोजेक्ट मिशन पूर्ण शक्ति का पाली जिले में क्रियान्वयन एवं पर्यवेक्षण सुनिश्चित किया गया। इसकी सफलता से प्रेरित होकर भारत सरकार द्वारा इसे सभी राज्याें में लागू किया गया। वर्ष 2017 में विभाग के सर्वश्रेष्ठ अधिकारी के रूप में महिला एवं बाल विकास मंत्री द्वारा राज्य स्तरीय पुरूस्कार से भी डॉ. प्रसाद को सम्मानित किया जा चुका है।