Breaking Liveताजा खबरनीमकाथानाशिक्षा

शीतलहर के चलते अब स्कूलों में 13 जनवरी तक अवकाश

जिला कलेक्टर ने जारी किए आदेश

नीमकाथाना, जिले में शीतलहर एवं भयंकर ठंड को देखते हुए अब जिला प्रशासन ने कक्षा आठवीं तक के बच्चों की सरकारी व निजी स्कूल की छुट्टियां 13 जनवरी तक बढ़ा दी है। जिला कलेक्टर श्रुति भारद्वाज ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। जिला कलेक्टर ने बताया कि पहले 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश था। लेकिन आगामी दिनों में सर्दी का प्रकोप बढ़ने और शीत लहर की संभावना है। ऐसे में शीतकालीन अवकाश 6 जनवरी से 13 जनवरी तक बढ़ाया जाता है। शिक्षकों और अन्य संचालित परीक्षाओं का समय यथावत रहेगा। यदि कोई निर्देशों की अवहेलना करता है तो उसके खिलाफ नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी। शीतकालीन अवकाश के दौरान संचालित हो रहे निजी विद्यालयों की निगरानी के लिए शिक्षा विभाग द्वारा जिला स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है कोई भी आमजन दूरभाष नंबर 01574 230013 पर शिकायत कर सकता है।

Related Articles

Back to top button