चिकित्साचुरूताजा खबर

चूरू में टीकों से वंचित बच्चों के लिए मिशन इन्द्रधनुष

 जिले में ग्राम स्वराज अभियान के तहत नियमित टीकाकरण के साथ मिशन इन्द्रधनुष अभियान के माध्यम से जानलेवा बीमारियों से बचाव के लिए आवश्यक टीकों से विभिन्न कारणों से छूट रहे 2 वर्ष की आयु के बच्चों की पहचान कर उन्हें निःशुल्क टीके लगाये जायेंगे। जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुनील जांदू ने बताया कि तीसरा चरण 19 व 20 जून को जिले के सरदारशहर व तारानगर के 25  ग्रामीण ब्लॉक में मिशन इन्द्रधनुष अभियान का आयोजन किया जायेगा। जिले के सभी ब्लॉक में वर्ष पर्यन्त सभी राजकीय चिकित्सा संस्थानों एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में गर्भवती महिलाओं व बच्चों के टीके लगाये जाते हैं। मिशन इन्द्रधनुष द्वारा शहरी कच्ची बस्तियों, घुमक्कड़ परिवार, ईंट भट्टों एवं नव निर्माणाधीन भवनों पर कार्यरत मजदूरों के बच्चे, दूर दराज के गांव, दूरस्थ ढाणियों तथा एएनएम रहित गांवों में नियमित टीकाकरण से शेष रह रहे 2 वर्ष तक के बच्चों व गर्भवती महिलाओं को आवश्यक टीके लगाये जायेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button