जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक
नीमकाथाना, कलक्टर शरद मेहरा ने जनाना अस्पताल के निर्माण कार्य में आ रही बाधाओं को दूर कर निर्माण जल्द पूरा करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अधिकारियों से गर्मी में मौसम की मार से बचाव के लिए अस्पतालों में कूलर और एसी आदि की व्यवस्था के लिए कहा, जिससे मरीजों को राहत मिल सके।
मेहरा ने अस्पतालों में साफ-सफाई, दवाइयों की उपलब्धता तथा अनावश्यक भीड़ के बेहतर प्रबंधन पर जोर देते हुए कहा कि गंभीर रोगी को ही अस्पताल में लम्बे समय तक भर्ती रखा जाए।
कलक्टर ने पानी की कमी संबंधी कंट्रोल रूम में प्राप्त शिकायतों पर सख्ती से कार्यवाही करने के निर्देश दिए। मेहरा ने हर ग्राम पंचायत में विकास अधिकारी को पाबन्द किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में पानी की सप्लाई संबंधी रिपोर्ट गूगल शीट में तैयार करें तथा उच्च अधिकारियों को पालना रिपोर्ट से अवगत कराएं। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम पंचायत स्तर पर पानी के कनेक्शन को काटा नहीं जाएगा, ताकि लोगों को पेयजल की कमी से जूझना नहीं पड़े।
मेहरा ने कहा कि विद्युत विभाग और जलदाय विभाग जिले में संचालित सभी प्रोजेक्ट को समय पर पूरा करें तथा एक-दूसरे के साथ सामंजस्य स्थापित करके लंबित कार्यों को जल्द-से-जल्द पूरा करें। जिन सरकारी विभागों के बिजली के बिल भुगतान हेतु लंबित है, उनके जिला स्तरीय अधिकारी भुगतान प्रक्रिया पूरी कराएं। सार्वजनिक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के अधिकारी अवैध कब्जे के प्रकरणों में खिलाफ कार्यवाही करें तथा अतिक्रमण करने वालों पर सख्त कार्यवाही करें। उन्होंने नगर परिषद् को अस्पताल और बस स्टैंड के आस-पास अवैध ठेलों का चालान करने तथा दुकानों से बाहर रखे सामान को जब्त करने की कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
मेहरा ने सभी विभागों के अधिकारियों का निर्देश दिए कि सम्पर्क पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का समाधान शीघ्र करें। बैठक में जिला परिषद् एसीईओ मुरारी लाल शर्मा, सीएमएचओ विनय गहलोत, पीएमओ कमल सिंह शेखावत, बिजली विभाग के एक्सईएन रामसिंह यादव, पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन राजेन्द्र सैनी, जलदाय के एक्सईएन दलीप कुमार तारंग सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।