चुरूताजा खबर

हरियाणा के नूंह में शोभायात्रा पर हुए हमले का जताया विरोध

हिंदू संगठनों ने आतंकवाद का पुतला जलाकर किया प्रदर्शन

रतनगढ़ के घण्टाघर के पास नारेबाजी कर जताया गया विरोध

इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति पर रोक लगाने की, कि मांग

इस दौरान विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ता रहे मौजूद

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] हरियाणा के नूंह में शोभा यात्रा पर समाज कंटक विधर्मियों के द्वारा किए गए जानलेवा हमले के खिलाफ रतनगढ़ के घंटाघर के पास विश्व हिन्दू परिषद , प्रखंड रतनगढ़ द्वारा आतंकवाद का पुतला जलाकर प्रदर्शन किया गया। ‘आतंकवाद मुर्दाबाद ‘ और ‘अपने घर में आतंकवाद , नहीं सहेगा हिन्दुस्तान’ के नारों के साथ प्रदर्शन करते हुए विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आतंकवाद के पुतले को जलाया और कहा कि हिन्दुस्तान से आतंकवाद के खात्मे का अपना दृढ़ संकल्प दोहराते हुए रोष प्रकट किया । विश्व हिन्दू परिषद के प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार महर्षि ने हरियाणा के नूंह क्षेत्र में हिन्दू समाज की शांतिपूर्वक निकाली जा रही शोभा यात्रा पर विधर्मियों द्वारा जानबूझकर किए गए हमले पर हिन्दू समाज का उद्वेलन प्रकट करते हुए कहा कि – ‘ जल्द से जल्द दोषियों पर कठोर से कठोर कार्यवाही होनी चाहिए। इस प्रकार की आपराधिक प्रवृत्ति वालों को अब बख्शा नहीं जाना चाहिए। यदि सरकार और प्रशासन आतंकवादियों पर लगाम लगाने में विफल होती है तो विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के नेतृत्व में हिन्दू समाज को स्वयं आगे आना पड़ेगा।’ उन्होंने दोषियों पर अविलम्ब कठोरतम कार्यवाही की मांग की । आतंकवाद के खिलाफ रोष प्रदर्शन में विश्व हिन्दू परिषद के प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार महर्षि, जिला मंत्री अरविन्द मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष विनोद मेहता, प्रखंड उपाध्यक्ष जगदेव सांखोलिया व जगदीश पारीक, प्रखंड मंत्री ओम मनोहर स्वामी , विश्वनाथ सोनी,ओम महर्षि, उमेश भारद्वाज, प्रतिपक्ष नेता लालचन्द प्रजापत, पार्षद शम्भू लाटा, एडवोकेट धने सिंह, गिरधारी इंदौरिया, सुरेश मुरारका, राजेन्द्र चांदगोठिया,पवन कुमार पिपलवा, कमल कुमार शर्मा, पंडित गोपाल गौड़, राकेश ठठेरा, इन्द्रचंद महर्षि, रामकिशन गौरीसरिया, विनोद खेमका, देवीदत्त महर्षि, मनोज भातड़ा, निरंजन भातड़ा, अजीत महर्षि, भींवराज प्रजापत, हरिराम सोनी, सुरेंद्र चुलेट, अनिल पंवार, भंवर लाल सींवाल , रमेश सिंधी, सनातनी रोहित आदि कई पदाधिकारी, कार्यकर्ता व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे

Related Articles

Back to top button