सीकर, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक ओमप्रकाश राहड़ ने बताया कि मुख्यमंत्री दिव्यांग स्कूटी योजना के तहत स्कूटी के आवेदनों में आक्षेप पूर्ती की तिथि बढ़ा दी गई है। अब आवेदक अपने आक्षेपों की पूर्ति 21 जुलाई तक कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि पूर्व में आवेदन के लिए आक्षेपों की पूर्ति के लिए 5 जुलाई निर्धारित की गई थी जिसे विशेष योग्यजनों के हितों को ध्यान में रखते हुए बढ़ाकर अब 21 जुलाई कर दी गई है।
पात्र आवेदकों का चयन कर 31 जुलाई तक सूची निदेशालय को भिजवा दी जायेगी।